गुरुग्राम में सेक्टर 38 में RWA रेसिडेंट के लोगो ने सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जताते हुए में गेट पर इलेक्शन बायकाट का बोर्ड लगाया है जिस पर लिखा हैं :-
NO WATER-NO ROADS-OVER FLOWING SEWER
Why should we Vote ?
इस प्रकार से यहाँ के लोगो ने अपनी नाराजगी जताई है , गुरुग्राम के पीने के पानी रोड और पानी निकासी के मुद्दे पुरे साल गरमाये रहते है बारिश के समय में गुरुग्राम में उचित प्रकार से पानी निकासी नहीं होने के कारन यहाँ घंटो जाम देखने को मिला बताया जा रहा है की तभी से लोगो कि सरकार के खिलाफ नाराजगी चली आ रही हैं और आज जब चुनाव सर पर हैं इलेक्शन बायकाट का बोर्ड लगाकर साफ़ साफ़ संकेत दे दिया हैं की मौजूदा सांसद से यहाँ के लोग काफी नाराज हैं अब देखना ये होगा अबकी बार गुरुग्राम का चुनाव इन्ही विकास के मुद्दों पर होगा या फिर मोदी लहर का फायदा मौजूदा सांसद को मिलेगा या नहीं ।