Haryana

बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा गुरुग्राम के भावी उम्मीदवार  पूर्व सरपंच विजय खटाना ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र जिला रेवाड़ी के विधानसभा बावल के गांव खेड़ामुरार,मुंडन वास,आशलवास की ढाणी मग्लेश्र,माजरी, ईलास बिशनपुर गावों का किया दौरा

बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा गुरुग्राम के भावी उम्मीदवार  पूर्व सरपंच विजय खटाना ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र जिला रेवाड़ी के विधानसभा बावल के गांव खेड़ामुरार,मुंडन वास,आशलवास की ढाणी मग्लेश्र,माजरी, ईलास बिशनपुर में दौरा किया जहा पर लोगो में उत्साह का माहौल देखा गया और लोगो ने भरपूर प्यार और साथ देने का वायदा किया लोगो का कहना है की बहुत लम्बे समय तक हमारे क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा था हमे अबकी बार बदलाव की तरफ जाना ही होगा। इस मोके पर माननीय जगबीर सिंह फुलिया जी प्रदेश सचिव बसपा हरियाणा,माननीय रविन्द्र तंवर जी जिला प्रभारी बसपा गुरुग्राम,माननीय बलबीर सिंह जी प्रभारी विधानसभा बावल बसपा,माननीय गोपाल जी अध्यक्ष विधानसभा बावल बसपा एवं माननीय ज्ञानचन्द गुज्जर जी खेड़ा मुरार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *