BSNL vs Airtel vs Vi 84 Days Validity Plan: मोबाइल रखने के साथ ही आपको इसके खर्चे भी ध्यान रखना पड़ता हैं. क्योंकि बिना रिचार्ज के आपके स्मार्ट फोन का कोई महत्तव भी नहीं रहता. ऐसे में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान की कीमतों में की बढ़ोतरी के बाद लोगों की काफी दिक्कतें और ज्यादा बढ़ गई है. ये दिक्कत उन लोगों को काफी ज्यादा हो रही है जिन्हें सिर्फ इनकमिंग कॉल से मतलब है.
आइए Jio, Airtel और VI के 84 दिनों की वैलिडिटी वाले इनकमिंग कालिंग वाले प्लान के बारे में जानते हैं.
Jio का इनकमिंग कालिंग के लिए सबसे बेहतर प्लान
रिलायंस Jio के सबसे सस्ते 84 दिनों वाले रिचार्ज प्लान की कीमत की बात किया जाये तो ये 479 रुपये वाला रिचार्ज प्लान है. यह प्लान कॉलिंग के लिए जबरदस्त फीचर है तो वहीं उनके लिए भी है, जिन्हें Data की कम जरूरत पड़ती है. इसमें आपको 6GB डाटा मिलेगा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 हजार मैसेज तक मिलेंग.
Airtel का इनकमिंग कालिंग के लिए सबसे बेहतर प्लान
Airtel 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए 509 रुपये वाला प्लान दिया जा रहा है. इस प्लान में भी आपको कुल 6GB डाटा मिलेगा और साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग मिलने वाली है. इसके अलावा उन लोगों के लिए ये प्लान काफी बेस्ट है जो केवल इनकमिंग कॉलिंग के लिए रिचार्ज कराते हैं.
Vi का इनकमिंग कालिंग के लिए बेहतर प्लान
इसके अलावा अगर आपको वोडाफोन आइडिया (VI) में यही सेम प्लान चाहिए तो इसके लिए आपको Airtel की तरह 509 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें भी आपको बाकी रिचार्ज की तरह ही 6GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है. इस तरह ये रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट होने वाला है जिन्हें सिर्फ कॉलिंग की जरूरत पड़ती हो, उनके लिए ये प्लान काफी बेतर शाबित हो सकता है.
इसे भी पढ़ें: Smartphone Tips: क्या आपका भी एंड्रॉयड फोन स्लो काम कर रहा है तो अपने स्मार्टफोन का स्पीड बढ़ाए कुछ ऐसे तरीके से?