गुरुग्राम के सेक्टर 54 में झुग्गियों में लगी भीषण आग, काबू पाने में लगे पाँच घंटे , लोगो का जरुरी सामान जलकर राख।

By
On:

Gurugram News: गुरुग्राम के सेक्टर 54 के एक झुग्गी में भीषण आग लग गई। आग में 300 से ज्यादा झुग्गियाँ जल कर राख हो गई। एलपीजी सिलेंडर्स फटने से लगी थी आग। जान का तो कोई नुकसान नहीं हुआ परंतु झुग्गियों में रह रहे लोगो का आर्थिक रूप से बहुत नुकसान हुआ।

शुक्रवार को गुरुग्राम के सेक्टर 54 में एक झुग्गी भीषण आग लग गई। आग में 300 से ज्यादा झुग्गियाँ जल कर राख हो गई। झुग्गियो में आग लगने का मुख्य कारण एलपीजी सिलेंडर्स का फटना बताया जा रहा है। यह भी अंदेशा लगाया जा रहा है खाना बनाते समय एक घर में आग लगी होगी और फिर तेज हवा की मदद से आग फैल गई होगी। आग लगते ही हड़कंप मच गया

आग लगने पर दमकलकर्मी ने बताया

आग लगने के बाद पहुँचे दमकलकर्मियों में से एक,सुधीर ने बताया कि- आग काफी इलाके में फैल गई थी। जिस कारण लोगो का बहुत-सा समान जल कर राख हो गया। लेकिन कोई जान की हानि नहीं हुई। आग बुझाने के लिए दमकल की दस से ज्यादा गाड़ियाँ सेक्टर 29 के दमकल केंद्र और अन्य दमकल केंद्रों से पहुँची। आग इतनी भीषण थी कि कर्मचारियों को आग पर काबू पाने में पाँच घंटे लग गए। साथ ही यह भी बताया कि इस इलाके में करीब 500 झुग्गियाँ बनी हुई है। चारों तरफ से आग बुझाने के कारण आग को बाकि झुग्गियों में फैलने से रोक दिया गया।

जला सामान देख रो पड़े लोग

बताया जा रहा है कि जैसे ही झुग्गियों में आग फैलने लगी वैसे ही एक-एक कर सभी एलपीजी सिलेंडर्स फटने लग गए। इसी कारण दमकलकर्मियों को भी आग बुझाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़।
जब आग शाँत हुई तो वहाँ के वासियों ने अपने खून-पसीने से बनाए घर और समान को राख में तब्दील हुए देखा तो वह सब रो पड़े। जान का तो कोई नुकसान नहीं हुआ परंतु आर्थिक वं मानसिक रूप से बहुत नुकसान हुआ।
वैसे आपको बता दें कि झुग्गियों में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है। गर्मियों का मौसम आते ही गर्मी और तेज हवा के चलते यह न्यूज़ देखने को मिलती है

झुग्गियों की जाँच हुई शुरू

फिलहाल यह झुग्गियाँ प्राइवेट जमीन पर बनी है या सरकारी जमीन पर इसकी जाँच की जा रही है क्योंकि शहर में झुग्गी एक रहने की जगह ही नहीं बल्कि आमदनी का भी एक स्रोत है। सरकारी वं प्राइवेट जमीनों पर झुग्गियाँ बसा उसे किराया पर चढ़ा दिया जाता है। एक झुग्गी से करीब 1500 या उससे ज्यादा का किराया आ जाता है।

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

For Feedback - contact@bh24news.com

Leave a Comment