AC Blast News: देशभर में कई जगहों पर भीषण गर्मी ने परेशान कर रखा है.बढती इस गर्मी के वजह आज के समय अधिकांश घरों और ऑफिसों में एसी का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन क्या आप को पता हैं कि AC में आखिर ब्लास्ट की ये घटनाएं क्यों लगातार बढ़ रही हैं. क्या हैं इसके पीछे का कारण?
फिलहाल देशभर में कई जगह भीषण गर्मी पड़ रही है. कई शहरों में तो तापमान 50 डिग्री के ऊपर जा चुका है. ऐसी स्थिति में कई सारे लोग अपने घरों में AC लगवा रहे हैं. AC के सहारे लोग अपने घरों और ऑफिसों का तापमान/गर्मी को कम करने की कोशिश में लगे हुए हैं. लेकिन बढ़ती इस गर्मी के साथ ही AC में ब्लास्ट की घटनाएं भी लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. आज हम आपको लोगों को सतर्क करने वाले हैं कि आखिर क्यों एसी में ब्लास्ट की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं।
AC में विस्फोट कैसे?
खबरों और अपने आस पास में आपको लगभग हर दिन ये सुनने में मिल रहा होगा कि अलग-अलग शहरों में AC के कंप्रेसर में विस्फोट/ब्लास्ट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. कई बार इन घटनाओं में जान-माल का भी काफी बड़ा नुकसान हो रहा है. लेकिन सवाल ये बन रहा है कि क्या भीषण गर्मी ऐसी घटनाओं का जिम्मेदार हैं।
क्यों लग रहा हैं एसी में आग ?
- AC में आग लगने के पीछे एक बड़ा कारण ओवरहीटिंग (overheating) है. गर्मी से बचने के लिए कुछ लोग लगातार कई-कई घंटे तक AC चला रहे हैं. जिस कारण कंप्रेसर में आग लगने या विस्फोट की घटनाएं हो जाती हैं।
- इसके अलावा एसी को समय पर सर्विस नहीं कराते हैं. समय से सर्विस नहीं होने के कारण भी AC में गंदगी जमा हो जाती है, जिससे कंप्रेसर पर काफी दबाव बढ़ता है और कंप्रेसर फेल हो सकता है।
- AC में ब्लास्ट का सबसे बड़ा कारण कंप्रेसर में रेफ्रिजरेंट गैस (Refrigerant Gas) का लीकेज होना भी है. ऐसी स्थिति में बहुत जल्दी AC ब्लास्ट हो सकता है।
- घर के बिजली का वोल्टेज बार-बार ऊपर-नीचे जाना भी कंप्रेसर की परफॉर्मेंस पर काफी बुरा असर डालता है. इससे कई बार शोर्टसर्किट या ब्लास्ट होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
- इसके अलावा कंप्रेसर में कूलिंग फैन का सही ढंग से काम न करना भी ओवरहीटिंग और बिस्फोट का कारण बन जाता है।
ऐसे घटनाओं को रोकने का तरीका क्या हैं ?
- एसी का इस्तेमाल करन के दौरान रेगुलर सर्विस और मेंटेनेंस करावाना चाहिए. सर्विस सेंटर की तरफ से हर 6 महीने में एक बार सर्विस होनी चाहिए. कोई दिक्कत आने पर तुंरत कंपनी से संपर्क कर शिकायत दर्ज करवाए. वहीं इस दौरान किसी भी परिस्तिथि AC का इस्तेमाल बिलकुल भी ना करें।
- एसी का इस्तेमाल करने के लिए वोल्टेज स्टेबलाइजर (Voltage Stabilizer) का इस्तेमाल करना चाहिए. जिससे वोल्टेज में उतार-चढ़ाव के कारण कंप्रेसर को नुकसान ना पहुंच सकें।
- इसके अलावा सर्विस/मेंटेनेंस के वक्त रेफ्रिजरेंट गैस लीकेज (Refrigerant Gas Leakage) की जांच जरुर करानी चाहिए. अगर किसी भी प्रकार का लीकेज होता है, तो उस तुरंत ही ठीक करवाया जा सके।
- वहीं एयर फिल्टर (Air Filter) और कूलिंग कॉइल्स (Cooling Coils) को रेगुलर साफ करना चाहिए. इससे कंप्रेसर पर एक्स्ट्रा प्रेशर नहीं होगा और कंप्रेसर सही तरीके से काम करेगा. और हम सब शुरक्षिक रहेंगे।