Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी (SP) से बगावत करने वाले और धोखा देने वाले नेताओं के लेकर SP पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का सख्त बयान सामने आया हुआ है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में जाने वालों की वापसी नहीं ली जाएगी. उन्होंने कहा अगर कोई उन्हें वापस SP पार्टी में शामिल कराने के लिए उनके पास आया तो वो उसे भी पार्टी से बाहर कर दिया जायेगा. SP अध्यक्ष के इन तेवरों के बाद साफ है कि वो बागियों को कतई बख्शने की गुन्जाइस नहीं है.
इसी साल फरवरी के महीने में UP में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान 7-8 SP विधायकों ने अखिलेश यादव को धोखाकर देकर भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में वोट हुआ था. यही नहीं कई नेता लोकसभा चुनाव में भी SP के खिलाफ जाकर BJP के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए दिखाई दिए थे. ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडे ने तो BJP की सदस्यता को भी ग्रहण कर लिया हैं. जिसके बाद से ही अखिलेश यादव इन नेताओं से काफी नाराज हुए है.
बजट को लेकर भी साधे कई सारे निशाना
वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव अब केंद्र की राजनीति में अपनी धमक जमाते हुए दिखाई दे रहे हैं. पेपर लीक से लेकर तमाम मुद्दों पर वो अपनी बात को खुलकर रखते हुए कई सारे प्रश्न पसांसद में पूछे हैं. इस बीच उन्होंने कल के पूर्ण बजट को लेकर भी केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला कि सरकार ने बजट में किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया है जो समर्थन मूल्य किसानों को दिया जाना चाहिए वो समर्थन मूल्य (SP) सरकार गठबंधन के साथियों को दे रही है. इस सरकार ने महंगाई से लेकर रोजगार तक के लिए कुछ नहीं किया हुआ है.
SP अध्यक्ष ने इस दौरान BJP के घमासान पर भी तंज कसते हुए कहा कि लगता है कि लखनऊ वालों ने दिल्ली वालों को नाराज कर दिया है जिसका रिजल्ट बजट में दिखाया जा रहा है. UP में जो डबल इंजन की सरकार के सपने दिखाए गए थे. उनका क्या हुआ.
इसे भी पढ़े: Akhilesh Yadav News : अखिलेश यादव ने पाया राहुल गांधी का साथ, कुछ ऐसा कहा कि हंस पड़ा विपक्ष के नेता.