Alka Yagnik Hearing Loss: 90 के दशक की कई हिट गाने गाने वाली बॉलीवुड की बेहद फेमस गायिका अलका याज्ञनिक से जुड़ी शॉकिंग खबर सामने आ रही है. दरअसल सिंगर Alka Yagnik एक रेयर डिसऑर्डर का शिकार हो गई हैं और उन्हें सुनाई देना भी काफी हद बंद हो गया है. अलका ने खुद इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है. वहीं अब सिंगर के फैंस और तमाम सलेबिरिटी भी उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं.
Alka Yagnik Hearing Loss
अलका याग्निक ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर कर अपनी समस्या का खुलासा किया हैं. साथ ही फैंस, फॉलोअर्स और साथी सिंगर्स से तेज म्यूजिक से दूर रहने की सलाह भी दिया हैं. अलका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की पोस्ट में लिखा, “ मेरे सभी फैंस, दोस्त, फॉलोअर्स और वेलविशर्स. कुछ हफ्ते पहले एक Flight से उतरने पर मुझे कुछ अचानक सा महसूस हुआ कि मैं सुन नहीं पा रही हूं. अगले हफ्तों में साहस जुटाने के बाद अब मैं अपने फ्रेंड्स, और वेलविशर्स के लिए चुप्पी तोड़ना चाहती हूं जो मुझे बारबार पूछ रहे हैं कि मैं कहां गायब सी हो गयी हूं.”
अलका को वायरल अटैक की वजह से हुई ये समस्या
अलका ने आगे लिखा है, “ मेरे डॉक्टरों ने इसे एक वायरल अटैक के कारण रेयर सेंसरी न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस डाइग्नोज (Sensory Neuro Nerve Hearing Loss Diagnosis) हुआ है… इस अचानक, से हुए सेटबैक ने मुझे शॉक में डाल दिया है. जैसा कि मैं इसके साथ समझौता करने की कोशिश कर रही हूं, प्लीज मुझे अपनी दुआओं में जरुर याद रखिए.
और अपने फैंस और यंग साथियों लिए, मैं बहुत लाउड म्यूजिक और हेडफ़ोन के कॉन्टेक्ट में आने के संबंध में सावधानी बरातने का एक शब्द जोड़ना चाहूंगीं. एक दिन, मैं अपनी professional life की वजह से हेल्थ पर होने वाले नुकसान पर भी बात करूंगीं. आप सभी के प्यार और सपोर्ट से मैं अपनी लाइफ को फिर से मैनेज करने और जल्द ही आपके पास वापस आने की उम्मीद कर करुँगी. इस महत्वपूर्ण घड़ी में आपका सपोर्ट और समझ मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं…”
View this post on Instagram
सोनू निगम ने अलका के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ की
सोनू निगम, इला अरुण और इंडस्ट्री के कई सेलेब ने अलका की पोस्ट पर तुरंत रिएक्शन दिया हैं और उनकी स्पीडी रिकवरी की कामना और दुआ किया हैं. निगम ने कमेंट में लिखा, “मुझे लग रहा था कि कुछ तो गड़बड़ है… वापस लौटने पर मैं आपसे जरुर मिलूंगा… भगवान की कृपा से आप जल्दी ठीक हो जाएं.”
वहीं इला अरुण ने अपना दुख को जाहिर करते हुए कहा, “मुझे यह सुनकर बेहद दुख हुआ, कि डियर अल्का, मैंने आपकी तस्वीर देखी और उस पर रिएक्शन दिया हैं, लेकिन फिर मैंने आपका मैसेज भी पढ़ा, यह दिल तोड़ने वाला नोट है लेकिन आशीर्वाद और आज के समय के बेस्ट डॉक्टरों के साथ, आप जल्दी ही ठीक हो जाएंगी, और हम जल्द ही आपकी प्यारी आवाज को सुनेंगे. हम आपको हमेशा प्यार करते हैं, अपना ख्याल रखिये.”
पूनम ढिल्लों ने भी लिखा, “आपको मेरे तरह से बहुत सारा प्यार और अनगिनत प्रार्थनाएं और आशीर्वाद भेज रही हूं. आपको प्यार की हिलिंग पावर हासिल होगी और जल्द ही आप फिर से सुंदर, स्वस्थ हो जाएंगीं.”