EntertainmentNEWS

Allu Arjun Pushpa 2: पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले ही कमाए 1000 करोड़: पीछे छूट गई पठान: अभी बाकी है असली खेल।

Allu Arjun Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले ही कमाई का रिकॉर्ड बना लिया है।

Allu Arjun Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म रिलीज से पहले ही 1065 करोड रुपए कमा डाले हैं जिसमें से 640 को रुपए की जब रात राशि सिर्फ फिल्म के थिएटर्कल राइट से ही हुए हैं क्या शादी भाषा में यह कहा जा सकता है कि पुष्पा 2 ने दिल्ली से पहले ही पठान से ज्यादा कमाई कर ली है: जवाब है- हरगिज नहीं।

2024 शुरू होने से पहले ही इस साल रिलीज होने वाली जी एक फिल्म के लिए जनता पहले से ही बहुत एक्साइटेड थी वह है साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 2021 में पुष्पा थिएटर से निकल रहे दर्शक फिल्म के अगले पाठ के लिए थिएटर में लौटने का मूड बनाकर निकले थे जनता का यह मूड ही पुष्पा 2 की असली हाईप है।

इस साल अल्लू अर्जुन स्टार्ट फिल्म के नए पार्ट का पोस्टर टीजर और गाने देखने के बाद जनता का रिएक्शन इस बात की गवाही था कि पार्ट 2 रिलीज होगा तो धमाका होगा और इस धमाके के लिए फिल्म की उम्मीद ना ही फिल्म के मेकर्स को इतनी तगड़ी कमाई करवा दी है कि इसके आंकड़े देखकर फिल्म इंडस्ट्री के ही लोगों की आंखें फटी रह जाएगी।

दिल्ली से पहले ही मेकर्स ने कमाई 1000 करोड़।

हाल ही में ए ट्रेंड रिपोर्ट्स और खुद पुष्पा के मेकर्स की पर रिलीज में या कंफर्म किया गया है की परत 2 ने रिलीज से पहले ही 1065 करोड रुपए कम डाले हैं जिसमें से 640 करोड रुपए की जब रात राशि सिर्फ फिल्म के थिएटर्कल्स राइट से हुई है यानी अलग अलग हिस्सों में बैठे भारत के फिल्म मार्केट में और विदेश की फिल्म मार्केट में डिस्ट्रीब्यूटर्स ने थिएटर तक फिल्म को लाने के लिए मार्क्स को 640 करोड़ रुपए का ऑफर किया है।

जबकि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने पुष्प 2 के लिए 275 करोड़ की डील की है फिल्म के नॉन थियोरेटिकल राइट्स से मेकर्स को 425 करोड रुपए की कमाई हुई है पुष्पा 2 के मार्क्स रिलीज से पहले ही फिल्म से हो चुकी 1000 करोड़ रुपए की कमाई इस तरह है।

आंध्र प्रदेश/तेलंगाना 220 करोड़
उत्तर भारत 200 करोड़
तमिलनाडु 50 करोड़
कर्नाटक 30 करोड़
केरल 20 करोड़
ओवरसीज 120 करोड़

कुल 640 करोड़।

नॉन थीएट्रिकल राइट्स।

डिजिटल राइट्स (नेटफ्लिक्स) 275 करोड़
म्यूजिक राइट्स 65 करोड़
सैटेलाइट राइट्स 85 करोड़

कुल 425 करोड़।

क्या ब्लॉकबस्टर हो गई है पुष्पा 2 :द रूल।

अल्लू अर्जुन की फिल्म को रिलीज से पहले ही 1000 करोड़ कमाई वाली बात बाहर आते ही सोशल मीडिया पर फैंस क्लब की कबड्डी शुरू हो गई है कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सबसे पहले सुपरस्टार शाहरुख खान की कम बैक फिल्म पठानकोट टारगेट करना शुरू कर दिया जिसका टोटल वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन करीब 1055 को रुपए था ।

इस तरह कल वर्ल्डवाइड एक 1160 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन करने वाली शाहरुख की फिल्म जवान को टारगेट किया तो कुछ ने राजामौली के RRR से तुलना शुरू कर दी।

पुष्पा 2 की कमाई का गणित।

थियोरेटिकल बिजनेस के हिसाब से बात करें तो इंडिया और ओवरसीज मार्केट में डिस्ट्रीब्यूटर्स ने मेकर्स को 640 करोड रुपए दिए हैं जिससे वह थिएटर में पुष्पा 2 दिखाने के हकदार हुए हैं शादी भाषा में कहे तो डिस्ट्रीब्यूटर्स ने 640 करोड़ रुपए में फिल्म खरीदी है।

हर इलाके में डिस्ट्रीब्यूटर्स ने फिल्म के जितने में खरीदी है अगर उसने के टिकट बिकते हैं तब जाकर लागत वसूल होगी यानी टिकट बिक्री से कमाई हुई कमाई से हर तरह का टैक्स हटाने के बाद पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड कम से कम 640 करोड़ डिस्ट्रीब्यूटर्स को कम कर देगी तब जाकर मामला बराबर पर पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें: Gladiator 2 Release Date : ग्लेडिएटर 2 की रिलीज से पहले शुरू हो चुका है तीसरे भाग पर काम: बहुत जल्द रिलीज होने वाली है ग्लेडिएटर 2।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Neyaz Ahmad

Neyaz Ahmad, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *