Amanatullah Khan ED Raid Live: वरिष्ठ आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और विधायक अमानतुल्लाह खान ने आज सोमवार (2 सितंबर) को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम उनके यहां छापेमारी करने हेतु पहुंची है. उन्होंने कहा कि ईडी की टीम मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में उनके घर छापेमारी करने आई हैं. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ED के कुछ अधिकारियों को आप विधायक के दरवाजे पर खड़े हुए देखा जा सकता है.
फिलहाल दिल्ली पुलिस और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की टीमों को अमानतुल्लाह खान के घर के बाहर तैनात किया गया है. अमानतुल्लाह खान ने कहा कि ईडी की टीम सिर्फ मुझे गिरफ्तार करने के लिए आई हुई है. उन्होंने कहा कि आज सुबह-सुबह तानाशाह के आदेश पर उसकी कठपुतली ईडी की टीम मेरे घर पहुंची. तानाशाह मुझे और अन्य आप नेताओं को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. अमानतुल्लाह खान को ईडी अधिकारियों से बहस करते भी देखे गये.
अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा।
ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है?
आख़िर ये तानाशाही कब तक?#EDRaid #Okhla pic.twitter.com/iR2YN7Z9NL
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024
AAP MLA Amanatullah: अमानतुल्लाह खान पर क्या हैं आरोप ?
ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान पर आरोप ये है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहने के दौरान अवैध तरीके से नियुक्तियां किया और बोर्ड की संपत्तियों को 2018 से 2022 के बीच गलत तरीके से लीज पर दिया था. इस तरह उन्होंने भ्रष्टाचार करते हुए पैसा कमाया हुआ हैं.
ED Raid on AAP MLA: अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार ईडी ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी दिल्ली “वक्फ बोर्ड” से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है.
इसे भी पढ़े: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तेज की उम्मीदवारों के नाम की प्रक्रिया।