ANUJA A Short Film : क्या ऑस्कर में जगह बना पाएगी शॉर्ट फिल्म अनुजा: अनुजा की असली कहानी, चाइल्ड लेबर थी 9 साल की सजदा पठान।

By
On:
Follow Us

ANUJA A Short Film : अनुजा शॉर्ट फिल्म का खूब बज है इसे ऑस्कर्स 2025 ( Oscar 2025 ) के नॉमिनेशन में भेजा गया है फिल्म नॉमिनेशन लिस्ट तक पहुंच पाती है या नहीं इसका फैसला आने में तो अभी कुछ वक्त बाकी है लेकिन तब तक आपको बताते हैं कि अनुजा को कौन सी बातें खास बनाती है इससे अब प्रियंका चोपड़ा जोनास भी जुड़ चुकी हैं।

द एलीफेंट विस्परर्स के लिए 2023 में एक बार ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम करा चुकी इंडियन फिल्म प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की इस साल भी एक शॉर्ट फिल्म नॉमिनेशस के लिए भेजी गई है अनुजा को ऑस्कर नॉमिनेशस के लिए फाइनल किया गया है हालांकि यह शॉर्ट फिल्म नॉमिनेशन में अपनी जगह बना पाती है या नहीं इसका फैसला तो एक हफ्ते बाद आएगा लेकिन इससे पहले आपको बता देते हैं कि इसकी कहानी क्या है? वही बताएंगे फिल्म में जो 9 साल की बच्ची ने अनुजा का किरदार निभाया है उसकी असल जिंदगी की कहानी है जो आपको हिला कर रख देगी।।

क्या है अनुजा की कहानी।

शॉर्ट फिल्म अनुजा की कहानी 9 साल की बच्ची के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी बड़ी बहन पलक की तरह एक फैक्ट्री में काम और पढ़ाई करने के बीच एक ऑप्शन चुनने पर मजबूर है उसे बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने की गोल्डन ऑपच्यरुनिटी मिलती है ये अनुजा के लिए एक ऐसा फैसला है जो उसकी आगे की जिंदगी बदल कर रख देगा. फिल्म कई मौकों पर बहनों के रिश्ते पर भी सवाल खड़े करती है वही साथ ही लड़कियों को समाज में फेस किए जाने वाले सिचुएशन को भी दर्शाता है।

कौन है सजदा पठान।

अनुजा का किरदार 9 साल की बच्ची सजदा पठान ने निभाया है सजदा असल में एक चाइल्ड लेबर थी उस छोटी सी बच्ची को एक एनजीओ (NGO) सलाम बालक ट्रस्ट ने रेस्क्यू किया था दिल्ली की सड़कों से उठाकर एनजीओ ने सजदा को अपने यहा पनाह दी जहां वो पढ़ाई भी करती है और एक्टिंग के क्षेत्र में भी नाम बना रही है एक्ट्रेस मीरा नायर इस ट्रस्ट का हिस्सा है।

जीत चुकी है कई अवार्ड।

अनुजा में सजदा पठान की बड़ी बहन का किरदार अनन्य शंभाग ने निभाया है वही शॉर्ट फिल्म में उनके साथ नागेश भोसले, गुलशन बलिया भी है इसे Adam J Graves और Suchitra Mattai ने डायरेक्ट किया है वही गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स है हॉलीवुड की स्टार राइटर मिंडी कालिंग इस शॉर्ट फिल्म की प्रोड्यूसर है।

अनुजा को बेस्ट लाइव एक्शन अवार्ड फिल्म कैटेगरी के लिए भेजा गया है ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी 2 मार्च 2025 को होगी इसे Conam O Brien होस्ट करेंगे अनुजा अब तक न्यूयॉर्क शॉट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 हॉलीवुड शॉर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट लाइव इन एक्शन फिल्म और माउंट क्लेवर फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड जीत चुकी है साथ ही येलो बार्न कोयल और हिंदी शॉर्ट्स जैसे कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऑफीशियली एंट्री पा चुकी है।

इसे भी पढ़ें: Tiku Talsania Health Update : बॉलीवुड के एक्टर टीकू तलसानिया को हुआ था ब्रेन स्ट्रोक, नहीं आया था हार्ट अटैक: रश्मि देसाई ने बताया कैसा है हाल।

Neyaz Ahmad

Neyaz Ahmad, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

For Feedback - contact@bh24news.com

Leave a Comment