NEWSDelhi
Trending

Atishi Hunger Strike: ‘BJP ने दिल्ली के 28 लाख लोगों का पानी रोका रखा हैं’, सत्याग्रह पर बैठीं आतिशी का दावा.

Atishi Indefinite Hunger Strike: जल मंत्री आतिशी ने PM नरेंद्र मोदी जी को भी पानी के लिए पत्र लिखा. उनसे कहा कि 28 लाख दिल्लीवासी परेशान हैं. आप को हमें हरियाणा से पानी दिलवाना चाहिए.

Atishi Hunger Strike News: दिल्ली में इस भीषण गर्मी के बीच पिछले कुछ दिनों से जारी इस पानी की संकट के मुद्दे पर जल मंत्री “आतिशी” का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा है. शुक्रवार को भूख हड़ताल पर बैठने के बाद उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आतिशी का दावा है कि हरियाणा की बीजेपी सरकार दिल्ली के लोगों का पानी नहीं सप्लाई कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली को अलग-अलग राज्यों से 1005 MGD पानी रोज मिलता है. यह पानी पड़ोसी राज्यों से दिल्ली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में आता है. वहां से सभी दिल्लीवासियों के घरों में यह पानी ट्रीट होने के बाद पाइपलाइन के जरिए घरों तक पहुचाई जाती है.’

दिल्लीवासियों को पानी के लिए ‘त्राहिमाम’

आतिशी के अनुसार एक MGD पानी से 28 हजार लोगों को लाभ मिलता है. इस लिहाज से हरियाणा की भाजपा सरकार ने हर रोज 28 लाख लोगों को पानी से वंचित कर दिया है.ये साफ है कि अगर 28 लाख लोग दिल्ली में पानी के लिए रात में नहीं सो पा रहे हैं या पानी के लिए दर-बदर भटक रहे हैं. यही कारण है कि आज दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है. लोग रात भर जागकर देखते रहते हैं कि कही पानी तो नहीं आया. महिलाएं घंटों लाइन में धूप में पानी के लिए खड़ी रहती हैं.

पानी की संकट का समाधान निकालने के लिए हमने हरियाणा के CM को पत्र लिखा. उनसे कहा कि हमारा पानी दे दीजिए. हिमाचल प्रदेश सरकार से कहा कि आप अतिरिक्त पानी दे दीजिए. हिमाचल सरकार पानी देने के लिए तैयार भी हुई, ​लेकिन हिमाचल का पानी भी हरियाणा होते हुए ही आता है. हरियाणा ने उसके लिए भी मना कर रखा हैं.

‘पीएम मोदी  को पत्र लिखने के बाद भी नहीं मिल रही पानी’

इसके बाद आतिशी ने सुप्रीम कोर्ट से पानी के लिए गुहार लगाई हैं. उसके बाद भी हरियाणा सरकार ने पानी नहीं दिया हैं. इसके बाद दिल्ली सरकार के अधिकारी चंडीगढ़ पहुंचे और पानी की मांग की. समाधान नहीं निकलने पर हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी पत्र लिख कर बताया. उनसे कहा कि 28 लाख दिल्लीवासी पानी के अभाव में परेशान हैं. आप हमें हरियाणा से पानी दिलवा दीजिए.

पानी दिलवाना तो दूर की बात, लेकिन  हरियाणा ने दो दिन में और भी पानी को रोक लिया. कल के आंकड़े देखें तो 120 MGD पानी रोकी है. जल मंत्री होने के नाते हर कोशिश कर रही हूँ. ऐसे में हमारे पास दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा. सिवाय, इसके की गांधी जी के सिद्धांतों पर अमल करते हुए मैं सत्याग्रह पर बैठा जाए. पानी सत्याग्रह पर बैठने के पीछे हमारा मकसद यही है कि सिर्फ पानी दिल्ली को सप्लाई किया जाये.

‘पानी मिलने तक जारी रहेगा ये अनशन’

आतिशी का दावा है कि तमाम प्रयासों के बावजूद अगर हरियाणा सरकार ने दिल्ली के हक का पानी नहीं छोड़ा.  अब मुझसे दिल्ली वालों का दुख देखा नहीं जा रहा हैं. इसलिए, मैं अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हूं. जब तक दिल्ली को उसके हक का पानी नहीं मिल जाता हैं, तब तक यह ‘पानी सत्याग्रह’ जारी रहने वाला हैं.

‘सत्याग्रह दिल्ली के लोगों के हक का पानी दिलाने के लिए’

आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने सोशल मीडिया X पोस्ट में लिखा है कि भीषण गर्मी में हरियाणा की भाजपा सरकार दिल्ली के हक का पानी को रोककर दिल्ली वालों को तड़पा रही है. दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी का ‘पानी सत्याग्रह’ दिल्ली के लोगों को हरियाणा की भाजपा सरकार से उनके हक का पानी दिलाने के लिए है. जब तक एक-एक दिल्लीवासियों को पानी नहीं मिल जाता हैं. तब तक यह अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहेगा.

इसे भी पढ़े: Delhi Water Crisis 2024: आतिशी ने पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर लगाई पानी दिलाने की गुहार, “21 जून” तक नहीं मिला पानी तो होगा अनिश्चितकाल के लिए सत्याग्रह।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *