Baaghi 4 Latest Update : टाइगर श्रॉफ का बागी अवतार एक बार फिर लौट रहा है करीब 5 सालों के बाद उनकी फिल्म बागी 4 रिलीज होगी कुछ समय पहले टाइगर ने फिल्म से अपना लुक शेयर किया था अब फिल्म के में विलेन का भी खुलासा हो गया है इस बार टाइगर श्रॉफ से टक्कर लेने संजय दत्त आ रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का बागी अवतार कई सालों के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर आने को तैयार है उनकी फिल्म बागी को बहुत जल्द थिएटर में रिलीज होगी जिसकी जानकारी उन्होंने खुद फिल्म का एक पोस्ट क्लिक करके भी है टाइगर ने फिल्म से अपना एक लोक शेयर किया था जिसमें वह काफी खूंखार दिखे रहे थे अब मेकर्स ने इसके विलन को भी अनाउंस करके लोगों के लिए फिल्म की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया गया कौन है वह विलन जो टाइगर श्रॉफ से पंगा लेगा?
संजय दत्त होंगे बागी 4 मे विलन।
साजिद नाडियावाला के प्रोडक्शन में बनी फिल्म बागी के अभी तक तीन पार्ट आ चुके हैं हर पाठ में टाइगर श्रॉफ एक खतरनाक मिशन पर होते हैं जिसमें उनके ऊपर काफी खतरा भी मंदार आता है पिछली तीनों ही फिल्मों में वह काफी दमदार दिखे हैं लेकिन लगता है कि इस बार उनके सामने चुनौती काफी मुश्किल है टाइगर की भिड़ंत इस बार बॉलीवुड के खलनायक यानी संजय दत्त के साथ होने वाली।
संजय दत्त ने फिल्म से अपना एक पोस्टर जारी किया है जिसमें उनके खौफनाक रूप को दिखाया गया है पोस्ट में वह लंबे बालों और खून से सने हुए कपड़ों में बैठे हुए हैं उनकी गोद में एक लड़की भी है जिसे मार दिया गया है पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है हर आशिक विलन होता है।
उनके इस लोक से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बारे की लड़ाई विलेन के लिए भी काफी पर्सनल होने वाली है अब देखना होगा कि वह कैसे टाइगर श्रॉफ को फिल्म में टक्कर देते हैं इस फिल्म को कन्नड़ के फेमस डायरेक्टर कोरियोग्राफर हर्ष डायरेक्ट करने वाले हैं फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी।
बागी फ्रेंचाइजी का बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस।
बागी फिल्म का पहला पार्ट साल 2016 में रिलीज हुआ था जिसमें टाइगर श्रॉफ के साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर शामिल थी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी जिसके बाद इसका दूसरा पार्ट साल 2018 में रिलीज किया गया था फिल्म को फिल्म को क्रिटिक्स से उतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था लेकिन बावजूद इसके फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी इसके बाद साल 2020 में बागी का तीसरा पार्ट रिलीज हुआ था।
दोनों फिल्में बागी 2 और बागी 3 को कोरियोग्राफर डायरेक्टर अहमद खान ने बनाया था पिछले काफी समय से टाइगर भी अपनी सालों हित का इंतजार कर रहे हैं अब बागी 4 से शायद उनकी उम्मीदें बनी हुई है देखना होगा कि क्या टाइगर अपना जलवा अपने बागी अवतार से वापस ला पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Baby John Trailer Review : एक्शन में वरुण धवन, जैकी श्रॉफ का शॉकिंग लुक: जाने बेबी जॉन के ट्रेलर में क्या सलमान खान है?