Baba Vanga Prediction 2024 : डायनासोर की तरह धरती से गायब हो जाएगा इंसान?
हैरान कर देनी वाली बाबा वेंगा की ये खतरनाक भविष्यवाणी ।
बाबा वेंगा ने साल 2024 के लिए कई सारी भविष्यवाणियां की हैं. अगर यह सारी भविष्यवाणियां सच साबित हुईं तो धरती पर तबाही आ जायेगी. आयें जानें उनकी भविष्यवाणियों के बारे में।
Baba Vanga Prediction 2024: बाबा वेंगा दुनिया के मशहूर भविष्यवाणी बताने वालों में से एक थीं जो बुल्गारिया में रहा करती थीं. उनका जन्म वर्ष 1911 में हुआ था. बाबा वेंगा की केवल 12 वर्ष की उम्र में ही दोनों आंखों की रोशनी चली गई थी.
बाबा वेंगा की मृत्यु अगस्त 1996 वर्ष में हो गई है, अपनी मौत से पहले उन्होंने वर्ष 5079 तक की भविष्यवाणी कर दी थीं. बाबा की कई भविष्यवाणियां अब तक सच साबित हुई हैं ।
बाबा ने अमेरिका में हुए 9/11 के आतंकी हमले, Princess Diana की मौत और ब्रेग्जिट जैसी कई भविष्यवाणियां पहले ही कर दी थीं. बाबा वेंगा ने वर्ष 2024 के लिए भी कई ऐसी भविष्यवाणियां की हैं जो रोंगटे खड़ी कर देगी, जानते हैं बाबा वेंगा की इन खतरनाक भविष्यवाणियों के बारे में क्या कहा हैं ।
वर्ष 2024 के लिए बाबा वेंगी की भविष्यवाणी (The List Baba Vanga Prediction For 2024)
- बाबा वेंगा के अनुसार वर्ष 2024 में रूस के राष्ट्रपति पुतिन की हत्या की जा सकती है. इस साजिश में उनके ही देश के लोग शामिल हो सकते हैं. बाबा वेंगा ने सावधानी दी थी की वर्ष 2024 में यूरोप में कई आतंकी हमले हो सकते हैं. बाबा वेंगा के अनुसार वर्ष 2024 में दुनिया का सबसे बड़ा देश जैविक हथियार का टेस्ट कर सकता है ।
- बाबा वेंगा की अगली भविष्यवाणी आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जुड़ी है. बाबा वेंगा के अनुसार वर्ष 2024 में पूरा विश्व एक बड़े Economic Crisis से गुजर सकता है. बाबा के अनुसार, वैश्विक आर्थिक शक्ति में बदलाव, भू-राजनीतिक तनाव और कर्ज का बढ़ता स्तर इसके प्रमुख कारण बन सकते है. इस समय दुनिया के बड़े और शक्तिशाली देश में भी आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं ।
- बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार वर्ष 2024 में कैंसर के साथ कई लाईलाज बीमारियों का उपचार मिल सकता है. आपको बता दें कई वैज्ञानिक जल्द ही Cancer की Vaccine ढूंढ लेने का दावा कर रहे हैं. बाबा वेंगा ने वर्ष 2024 में अल्जाइमर की बीमारी का भी इलाज मिल जाने की बात कही है. बाबा वेंगा के अनुसार वर्ष 2024 चिकित्सा सफलताओं का साल साबित हो सकता है ।
- बाबा वेंगा ने इस वर्ष ग्लोबल वॉर्मिंग (Global Warming) की भी चेतावनी दी है. उनके अनुसार वर्ष 2024 में पूरे विश्व को मौसम संबंधी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. बाबा के अनुसार इस साल कई प्राकृतिक आपदाएं (Natural Disasters) आ सकती है. एक अध्धयन के अनुसार इस साल Heat Waves के दौरान उच्चतम तापमान 40 वर्ष पहले दर्ज की गई तुलना में बढ़ गया है. आपको बता दें कि विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने इस बात की उच्च संभावना जताई है कि वर्ष 2024 एक रिकॉर्ड गर्म वर्ष के रूप में दर्ज हो सकता है ।
- बाबा वेंगा की सबसे मशहूर भविष्यवाणी यह भी है कि दुनिया 5079 वर्ष तक खत्म हो जाएगी. अपनी मौत के पहले वह 5079 वर्ष तक के लिए भविष्यवाणी कर दी थी, क्योंकि उनका दावा था कि यहां तक आते-आते इंसान डायनासोर की तरह धरती से गायब हो जाएगा. बाबा वेंगा के अनुसार ये दुनिया वर्ष 5079 में खत्म हो जाएगी ।
बाबा वेंगा की पीछे की कई सारी भविष्यवाणी सच हुई है और आगे भी कई सारी भविष्यवाणी की है , देखना ये है की वो सच होते है की नही लेकिन अगर वो सच हुई तो दुनिया को काफी सारी परेशानियों का सामना करना पढ़ेगा।