Bangladesh Violence: बांग्लादेश में अशांति से भारत के समग्र व्यापार संतुलन पर नहीं पड़ेगा असर- एसएंडपी
भारत एक विविध निर्यातक देश है और बांग्लादेश से निर्यात से गिरावट में समूचे वित्त वर्ष की उसकी समग्र व्यापार स्थिति पर बहुत बड़ा असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के मंगलवार को यह बात कही गई थी कि बांग्लादेश 1971 ईस्वी में स्वतंत्रता के बाद अपने सबसे खराब राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है वहां भारी सरकार विरोधी प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना का इस्तीफा भी देना पड़ा था।
सावरेन एंड इंटरनेशनल पब्लिक फाइनेंस रेटिंग के निदेशक एशिया प्रशांत एंड वुड ने कहा है कि एसएंडपी को उम्मीद है कि इस दौरान बांग्लादेश में घरेलू मांग की स्थिति बहुत कमजोर रहेगी और संभवत भारत सहित और बहुत सारे देश से बांग्लादेश में निर्यात को कम समर्थन मिलेगा उन्होंने यह भी कहा है कि एक वेबीनार में भारत एक विविध निर्यातक है और उसका व्यापार बांग्लादेश जैसी अर्थव्यवस्था के साथ द्विपक्षीय व्यापार संबंधों में काफी बड़ा है।
इसे भी जरूर पढे:-
ED Raid: ‘मजदूर कुटिया’ पर ED की रेड, विधायक जी बोले- जानवरों का खाना भी मंगाते हैं चेक से