BCCI Meeting For Future Plan : बीसीसीआई के द्वारा किए गए बैठक में वर्ल्ड कप 2027 में खेलने वाले खिलाड़ियों के ऊपर चर्चा हुई जिसमे पांच बड़े खिलाड़ी भारत की ओर से 2027 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे गौतम गंभीर ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि अगर यह पांचो खिलाड़ी फिट रहते हैं तो 2027 के वर्ल्ड कप में भारत की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.
5 Big Player in World Cup 2027: भारत की ओर से वह कौन पांच बड़े खिलाड़ी है जो वर्ल्ड कप 2027 में भारत की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
Big Player: भारत की ओर से पांच बड़े खिलाड़ी जिसमें विराट कोहली , रोहित शर्मा , मोहम्मद शमी , रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या है.
Virat Kohli in World Cup 2027 : विराट कोहली भारत की ओर से लंबे समय से क्रिकेट खेलने आ रहे हैं और उनका रिकॉर्ड पूरे विश्व में सबसे सर्वश्रेष्ठ है इन्हें पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में किंग कोहली ( King Kohli ) के नाम से जाना जाता है विराट ने T20 से संन्यास ले लिया है. और उनका अब पूरा फोकस Test Cricket और ODI Cricket पर है विराट कोहली 2027 के वर्ल्ड कप के लिए अपना फिटनेस पूरी तरह से अच्छी रखेंगे ताकि वे 2027 वर्ल्ड कप के लिए वे खेल सके विराट कोहली की 2027 के वर्ल्ड कप तक उनकी उम्र 39 साल की हो जाएगी और 2027 के वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे.
Rohit Sharma in World Cup 2027 : रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के बड़े नामों में से एक है रोहित शर्मा फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के दो फॉर्मेट Test और ODI के वर्तमान में कप्तान है लेकिन उन्होंने T20 से सन्यास ले लिया है हेड कोच (गौतम गंभीर) ने बताया है कि रोहित शर्मा 2027 के वर्ल्ड कप तक भारत की ओर से कप्तानी करते हुए नजर आएंगे गौतम गंभीर में बताया कि 2027 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की 40 साल की हो जाएगी और रोहित अगर अपना फिटनेस अच्छा रखते हैं तो 2027 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से कप्तानी करेंगे और भारत को वर्ल्ड कप जीतने में पूरी सहायता करेंगे.
Mohammad Shami in World Cup 2027 : मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट के बड़े गेंदबाजों में माने जाने वाले खिलाड़ी हैं मोहम्मद शमी फिलहाल चोटिल है लेकिन गौतम गंभीर ने बताया है अगर वह अपना फिटनेस ठीक रखते हैं तो वह 2027 के वर्ल्ड कप में भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे और भारत को वर्ल्ड कप में जिताने में सहायता करेंगे शमी की उम्र 2027 तक 37 वर्ष की होंगी.
Ravindra Jadeja in World Cup 2027 : रविंद्र जडेजा भारत के महत्वपूर्ण ऑलराउंडर है जो की गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी अच्छी करते हैं चीफ सिलेक्टर ( अजीत अगरकर ) ने कहा है कि 2027 के वर्ल्ड कप तक रविंद्र जडेजा टीम के साथ जुड़े रहेंगे और 2027 में टीम का ही हिस्सा होंगे 2027 तक जडेजा 39 वर्ष के होंगे.
Hardik Pandya in World Cup 2027 : हार्दिक पांड्या भारत की हरफनमौला खिलाड़ियों में शुमार होते हैं यह विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं गौतम गंभीर ने कहा है की हार्दिक पांड्या 2027 के वर्ल्ड कप में भारत की ओर से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों करते हुए नजर आएंगे क्योंकि हार्दिक बहुत तेजी से रन बनाने के लिए पूरी दुनिया में शुमार है हार्दिक पांड्या ने भारत को कई मैच ऐसे जिताए हैं जो उनको इस टीम में रखने पर मजबूर करती है 2027 वर्ल्ड कप में भारत का हिस्सा होंगे हार्दिक पांड्या 2027 तक 34 वर्ष के होंगे.
इसे भी पढ़े : BCCI on World Cup 2027: क्या Virat , Rohit और Hardik 2027 के वर्ल्ड कप में खेलेंगे!