Best Photography Techniques: जो देखे देखता ही रह जाए ऐसी तस्वीर चाहते हैं? फ़िर तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।

By
On:

Best Photography Techniques: फोटोग्राफी एक कला है बस फोटो को कैसे भी खींच देना कोई कला नहीं है। अच्छी फोटोग्राफी के लिए कुछ टेक्निक्स होती हैं। सही टेक्निक्स के साथ हम अपनी तस्वीरों को काफी हद तक निखार सकते हैं। यहां हम ऐसी ही टेक्निक्स के बारे में बात करने वाले हैं। फिर सब आपसे ही कहेंगे “तू खींच मेरी फोटो!”

1. सही रोशनी

सही रोशनी फोटोग्राफी के लिए काफी जरूरी है। या हम ये भी कह सकते हैं कि केवल अच्छी रोशनी की मदद से ही हम बहुत बेहतर फोटो ले सकते हैं। अगर नेचुरल लाइट अवेलेबल है तो बहुत अच्छा।
नहीं तो एडिशनल लाइट का इस्तेमाल करें। आजकल तो कई विकल्प मौजूद है जैसे रिंग लाइट जिसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। अगर ऐसा कुछ आपके पास नहीं है, मौजूदा लाइट को जला ले। और देखें किस तरफ शैडो आ रही है, किस तरफ सही है।

2. फ्रेमिंग और कंपोजिशन

फोटो खींचते समय फ्रेमिंग और कंपोजिशन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। ‘रूल ऑफ थर्ड्स’ एक आसान और बेहद ख़ास टेक्निक है। इसमें हमें अपनी पिक्चर को नौ इक्वल्स पार्ट्स में डिवाइड करना होता है। और मेन ऑब्जेक्ट को इन लाइनों के इंटरसेक्शन पर रखते हैं। ये फोटो में बैलेंस और खूबसूरती को बढ़ाता है। इस तकनीक को जरूर ट्राई करें।

3. बैकग्राउंड पर ध्यान दें

फोटो का बैकग्राउंड भी उतना ही जरूरी होता है जितना कि मेन ऑब्जेक्ट। एक साफ और कम ताम झाम वाला बैकग्राउंड, मेन ऑब्जेक्ट को काफी अच्छे से उभारने का काम करता है।

4. अलग अलग एंगल से शूट करें

फोटो खींचते वक्त अलग अलग एंगल और पर्सपेक्टिव्स को एक्सप्लोर करें। नीचे से ऊपर, ऊपर से नीचे, या साइड से लेकर फोटो खींचने से एक ही सब्जेक्ट के अलग अलग मायने निकल कर आते हैं। इससे तस्वीरें और भी खूबसूरत आती है।

5. फोकस और डेप्थ ऑफ फील्ड

सही फोकस और डेप्थ ऑफ फील्ड (DOF) का इस्तेमाल करके आप अपनी तस्वीरों में प्रफेशनल टच ला सकते हैं। मेन ऑब्जेक्ट को शार्प फोकस में रखें और बैकग्राउंड को ब्लर करें। यह विषय को और उभारने में मदद करता है। अगर आप भी इस तरह से तस्वीरे खींचेंगे तो सबको लगेगा, किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर ने तस्वीरें ली हैं।

6. कैमरे को साफ रखें

लेंस और कैमरे की सफाई करते रहें। धूल या गंदगी से तस्वीरें धुंधली आएंगी फिर आप चाहे कितने भी एंगल बना लें तस्वीर तो धुंधली ही आएगी। अपने कमरे की सफाई पर भी पूरा ध्यान दें।

7. स्टेबल कैमरा

फोटो खींचते समय कैमरा को स्टेबल रखना बहुत जरूरी है। हाथ कांपने से तस्वीर साफ नहीं दिखेगी। इसके लिए आप ट्राइपॉड का इस्तेमाल कर सकते हैं या कैमरा को किसी स्टेबल सर्फेस से भी टिका कर रख सकते हैं।

8. एडिटिंग

बस थोड़ी सी एडिटिंग आपकी तस्वीरों को और भी खूबसूरत दिखा सकती है। फोटो एडिटिंग एप्स जैसे कि Snapseed, Lightroom या Photoshop का istema कर आप तस्वीरों के कलर, ब्राइटनेस, और कॉन्ट्रास्ट को निखार सकते हैं।

Read This Also : Beat The Heat : गर्मियों में भी रहेंगे कूल कूल। आपके काम आएंगी ये बातें। (bh24news.com)

Healthy Foods For Overall Health : चाहते हैं कभी न देखनी पड़े हॉस्पिटल की शक़्ल, तो ऐसे रखना होगा आपको अपना ख़्याल। (bh24news.com)

Imsomnia Sleep Disorder : इन्सोमनिया डिसऑर्डर जिसमे होती है सोने में दिक़्क़त। (bh24news.com)

For Feedback - contact@bh24news.com

Leave a Comment