Bharti Singh News:कपिल शर्मा शो हो या फिर बॉलीवुड और TV का कोई भी फंक्शन हर किसी को भारती सिंह की कॉमेडी काफी पसंद आती है. उनके फैंस उन्हें देखकर काफी खुश होते हैं. भारती अपने फैंस को हंसाने में कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं. उन्होंने कई कॉमेडी शो से खूब सुर्खियां बटोरीं हैं और उनकी होस्टिंग स्किल्स ने भी उनके फैन्स का दिल काफी जीता हैं. इसके अलावा भारती ने अपने व्लॉग के जरिए भी फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी हर एक अपडेट को शेयर करती हैं.
कॉमेडी क्वीन ने लगाई यूजर्स की क्लास
भारती सिंह ने हाल ही में अपने व्लॉग्स की विडियो में अपने वजन को लेकर मिलने वाले घटिया कमेंट्स पर खुलकर बात की हैं. Comedy Queen ने बताया कि जब भी वह अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं, तो कुछ लोग उन पर भद्दे- भद्दे कमेंट करते हैं और उन्हें ‘पांडा’ या ‘गेंडी’ बोलकर उन्हें टैग करते हैं. यूजर्स को जवाब देते हुए भारती ने कहा कि ‘मुझे पांडा और गेंडी बहुत अच्छे लगते हैं और मुझे इन कमेंट्स की कोई परवाह नहीं होती है.’
View this post on Instagram
उसी विडियो में उन्होंने कहा हैं कि, ‘वह इस तरह के कमेंट करने वाले लोगों का मानसिकता को बहुत आसानी से समझ पाती हैं. भारती ने आगे कहा कि ये लोग अपनी लाइफ में कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं, मुझे इसकी परवाह नहीं है कि लोग मेरे बारे में क्या लिखते हैं और क्या सोचते हैं.’ बता दें कि इससे पहले भी कुछ लोगों ने भारती सिंह को उनके वेट को लेकर काफी ट्रोल किया गया था.
‘पांडा और गेंडी बोलते हैं कुछ लोग’
इससे पहले एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए Comedy Queen Bharti Singh ने बताया था कि शुरुआत में लोग उनके मोटापे को लेकर काफी मजाक बनाते थे, लोगों ने उन्हें उनकी बॉडी को लेकर काफी ज्यादा ट्रोल किया हैं. Comedy Queen ने कहा कि कुछ लोग उन्हें “हाथी, मोटी” यहां तक कि “भैंस” तक भी कहकर बुलाते थे. कॉमेडी क्वीन ने कहा कि एक समय तक सुनने के बाद मैं इस बात को मान चुकी थी कि वह काफी ज्यादा मोटी हैं. आगे उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से अपने मोटापे से काफी खुश थीं और आज अभी भी मैं जैसी हूं खुश हूं.
View this post on Instagram
आप को बता दें कि पहले से और अब में भारती सिंह के लुक में काफी अंतर देखने को मिला हैं. वजन को कम करने के लिए भारती सिंह ने बताया था कि उन्होंने इंटरमिटेंट फास्टिंग का भी रास्ता अपनाया हुआ है. इन दिनों भारती सिंह को ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट (Laughter Chef’s Unlimited Entertainment )’ में Host के तौर पर देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Mirzapur 3 OTT Release Date: मिर्जापुर 3 को लेकर मेकर्स ने दिया बड़ी खबर.