Bigg Boss 18 News : चाहट पांडे ने एविक्ट के बाद अविनाश मिश्रा, रजत दलाल पर अपना गुस्सा उतारा वही अपने सीक्रेट बॉयफ्रेंड को लेकर भी खुलासा किया एक्ट्रेस चाहती है कि बिग बॉस की ट्रॉफी चूम दारंग लेकर आए वो नारी शक्ति को जीतते हुए देखना चाहती है अगर चूम नहीं तो वो करणवीर मेहरा को शो का विनर बनते देखना चाहेगी।
बिग बॉस 18 से चाहत पांडे एविक्ट हो चुकी है रियलिटी शो की ट्रॉफी जीतने से वो भले ही चुकी. लेकिन चाहत की पापुलैरिटी को इस शो ने जरूर बढ़ाया है एक्ट्रेस ने घर से निकलने के बाद सास बहू बेटियों से बात की यहां चाहत ने अविनाश मिश्रा, रजत दलाल पर अपना गुस्सा उतरा वही अपने सीक्रेट बॉयफ्रेंड को लेकर भी खुलासा किया।
अविनाश पर भड़की चाहत।
एक्ट्रेस ने अविनाश संग अपने क्लैश पर बोलते हुए कहां हम कभी दोस्त नहीं थे जब साथ में शूट करते थे तब भी हमारे बीच बस हेलो हाय वाला बॉन्ड था लेकिन बिग बॉस में हमारे बीच इतने झगड़े होंगे मैंने कभी सोचा नहीं था अविनाश ने जो भी मेरे बारे में बोला है मुझे नीचा दिखाया फुटेज के लिए मुझ पर झूठे इल्जाम लगाए ये सब जो भी हुआ बेबुनियाद था अगर मेरी जगह उसकी बहन होती तब भी वो ऐसी बातें बोलना कि मुझे शर्टलेस देखना चाहती है मेरे पीछे पड़ी है बोलने से पहले कोई चीज अपने ऊपर लेकर देखो अविनाश की ये बातें मुझे बुरी लगी।
मानस शाह संग नाम जुड़ने पर थोड़ी चुप्पी।
एक्ट्रेस ने कहा अगर कुछ प्रूफ होता हो तो अभी तक हो चुका होता मानस का नाम सामने निकल कर आया उन्होंने खुद मीडिया को क्लियर किया कि हमारे बीच कुछ नहीं है दोस्त हो तो मानस जैसा वो बाहर आया और मुझे सपोर्ट किया मैं मानस जैसे को स्टार संग काम करना चाहती हूं अविनाश की तरह नहीं जो बस मुझे नीचा दिखाता रहा।
21 लाख के इनाम पर बोली चाहत।
चाहत की मां ने कलर्स और मेकर्स को चुनौती देते हुए कहा था की अगर वो चाहत के बॉयफ्रेंड का खुलासा करेंगे तो वो उन्हें 21 लाख इनाम देंगी. मां की इस घोषणा पर चाहत ने कहा ये दावा उल्टा कभी नहीं पड़ेगा क्योंकि बॉयफ्रेंड वाली बात में कोई सच्चाई नहीं है सलमान सर ने मानस का नाम लिया उसने क्लियर किया ऐसा कुछ नहीं है ऐसा कुछ होता तो मीडिया को कब का पता चल जाता. फोटो वीडियो कुछ तो साबित होता. मुझ पर झूठे इल्जाम लगाए गए. मां को अविनाश का हो झूठ हर्ट हुआ. मेरी मां का गुस्सा जायज था पिछले 3 महीने से वो हेल्पलेस थी।
किसे विनर देखना चाहती है चाहत।
चाहत का कहना है कि ईशा का शो में खास योगदान नहीं है ना ही शो खत्म होने के बाद वो ईशा से कभी कोई वास्ता रखेगी दोनों की पर्सनालिटी में जमीन आसमान का फर्क है एक्ट्रेस चाहती है बिग बॉस की ट्रॉफी चूम दारांग लेकर आए वो नारी शक्ति को जीतते हुए देखना चाहती है अगर चूम नहीं तो वह करणवीर मेहरा को शो का विनर देखना चाहेंगी।
इसे भी पढ़ें: Ranbir Kapoor Bollywood News : रामायण और एनिमल पार्क के बाद धूम मचाएंगे रणबीर कपूर इस महीने से फिल्म की होगी शूटिंग शुरू।