Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में हर दिन कोई ना कोई नए ट्विस्ट देखने को आ रहे हैं. बीते दिनों अदनान शेख की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद से घर में कई सारे नए तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अब Bigg Boss OTT 3 की फिनाले डेट भी सामने आ चुकी है.
ऐसे में लोगों की उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है और लोग जानना ये चाह रहे हैं कि इस बार शो का विनर कौन होने वाला है. इन सबके बीच इस शो से धमाका करने वाली खबर मिल रही है. अब शो के बारे में लगातार नए नए अपडेट देने वाले The Khabari ने शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट के नाम को भी रिवील कर दिए हैं. उम्मीद है कि उन्हीं में से कोई एक विनर बन सकता है.
कौन हैं टॉप 3 कंटेस्टेंट
The Khabari के X अकाउंट की मानें तो इस बार के जो टॉप 3 कंटेस्टेंट हैं, उनमें “अरमान मलिक”, “सना मकबूल” और “रणवीर शौरी” के नाम शामिल हुते हुए दिखे हैं. ये तीनों घर के अंदर अपना गेम तरीके से रणनीति बनाकर खेलते हुए दिख रहे हैं. ऐसे में उम्मीद ये जताई जा रही है कि तीनों मे से कोई एक विनर हो सकता है.
हालांकि ये तीनों नाम अभी तक फाइनल तक नहीं हैं, केवल गेम के आधार पर इनके नाम को रिवील हुए हैं. लेकिन अभी फिनाले इवेंट्स होना बाकी हैं, तभी फाइनल कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आयेंगे. हालांकि इस लिस्ट में अरमान मलिक का नाम सुनने के बाद बहुत से लोगों को झटका लगा हुआ है.
Top 3 contestants who are actually perforimg in the show and playing it like a game#SanaMakbul#RanvirShorey and #ArmaanMalik
The least we can expect is winner among these 3 contestants
Bhaade ke fans leke aane walu ko bahar karo, they are giving nothing to this show
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 17, 2024
इस दिन हो सकता है Finale
बिग बॉस ओटीटी का यह सीजन 21 June से शुरू हुआ था. इस दौरान घर के अंदर 17 कंटेस्टेंट आए थे, लेकिन 5 लोग बाहर हो चुके हैं. बाकी बचे 13 कंटेस्टेंट्स के बीच कभी प्यार कभी तकरार भी देखने को मिल रही है. अदनान शेख की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद गेम काफी मजेदार हो चला है. ऐसे में मेकर्स इसे अब खत्म करने के मूड में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिनाले अगले महीने की 4 तारीख को किया जा सकता है. गेम खत्म होने की तारीख की चर्चा के साथ ही विनर की प्राइज मनी को लेकर भी सवाल और चर्चा में बनी हुई है.
View this post on Instagram