Bigg Boss OTT 3 Grand Finale Date: बिग बॉस OTT 3 बहुत जल्द खत्म होने वाला है. और शो को अपना विजेता बहुत जल्द मिलने वाला है. बिग बॉस OTT 3 के फिनाले ( Final ) की तारीख आ चुकी है. चलिए जानते हैं कब होगा मेगा फिनाले.
Bigg Boss OTT 3 Grand Finale Date: बिग बॉस OTT 3 में हर एक दिन नए ट्विस्ट और टर्न हमे देखने को मिल रहे हैं. हालांकि शो ने इस बार हमे पिछले दोनों बार की अपेक्षा थोड़ा कम मजा दिया है. शो के Host अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) भी इस बार खुछ खास मजा नहीं हैं. हालांकि इन सब के बीच शो के फिनाले की तारीख सामने आ गई है, ऐसे में अब आपको ज्यादा दिन तक इंतजार नहीं करना होगा. 21 जून 2024 को शुरू हुए इस शो को करीब पांच हफ्ते के बाद ही फाइनल किया जा रहा है.
हालांकि फिनाले से हफ्ते भर पहले ही इस शो से शिवानी कुमारी और विशाल पांडे बाहर जा चुके हैं. अब शो में छह लोग और बचे हैं, जिसमें से पांच ही फाइनल में जाएंगे और अभी एक खिलाडी और बेघर होगा.
Bigg Boss OTT 3 Grand Finale Date क्या है?
हालांकि इसी बीच सवाल यह भी है कि बिग Bigg Boss OTT 3 का फिनाले कब होने वाला है. बात करे तो फिनाले की तारीख 4 अगस्त तय की गई थी. रविवार के दिन फिनाले Final होने वाला था. लेकिन फिर तारीख बदल दी गई है. अब फिनाले 4 अगस्त को नही होकर जियो सिनेमा पर ही 2 अगस्त को होने वाला है. दर असल मामला यह है कि खतरों के खिलाड़ी 14 तारीख से शुरू हो चुका है.
ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जगह की शॉर्टेज है. इसीलिए इस बार शो को शनिवार या रविवार को नहीं, बल्कि शुक्रवार को किया जाये गा हालांकि शो को शुरू करने के समय के बारे में तो सुचना नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद है कि शाम को 7 बजे से इस शो शुरू किया जाएगा.
View this post on Instagram
NOT A GOOD : इस बार का मजेदार नहीं रहा यह सीजन!
बता दें कि इस बार के सीजन को न ही तो आगे बढ़ाया गया है और न ही इसमें कोई परिवार जैसे एपिसोड देखने को मिले हैं. इस बार का शो बहुत ही निरासजनक रहा है. हालांकि शो में एक-दो मजेदार वाकये देखने को मिले हैं, लेकिन उसपर भी Bigg Boss OTT का स्टैंड एकदम साफ नहीं रहा है. अब आज से वीकेंड का वॉर आने वाला है.
शो में अभिनेत्री जाह्नवी कपूर आने वाली है. इसके साथ ही होस्ट अनिल कपूर उन सब लोगों के नाम की भी घोषणा करने वाले हैं, जिनका शो में यह सफर ख़तम होगा. इसमें शिवानी और विशालपांडे का नाम शामिल है. हालांकि यह जानकारी Bigg Boss OTT 3 के पल-पल के अपडेट्स शेयर करने वाले पेज ने दी है.
कौन हो सकता है विजेता?
हालांकि अब 2 अगस्त को Bigg Boss OTT 3 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. इस दिन शो का विजेता घोषित होने वाला है. पहले से तो Bigg Boss OTT 3 में विशालपांडे को विजेता कहा जा रहा था, लेकिन अब वह एलिमिनेट हो गए हैं तो पूरा नजर अब लवकेश कटारिया की तरफ घूम गई है. कहा जा रहा है कि रणवीर शौरी उपविजेता हो सकते हैं. हालांकि क्या होगा यह सब तो हमें 2 अगस्त को ही सब क्लियर हो पाएगा.
यह भी पढ़ें: Deadpool and Wolverine Movie Review : हॉलीवुड की मूवी डेडपूल 3 कैसी है?