Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Makbul: ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ की विनर सना मकबुल बन गयी हैं आज रात को होगा ग्रैंड फिनाले, जबकि नेजी और रणवीर शौरी दूसरे और तीसरे नंबर पर रनरअप रहने वाले हैं. बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले आज यानी शुक्रवार रात 9 बजे से होने वाला है. जिसमें सना मकबूल , रणवीर, नेजी, केतन राव और कृतिका मलिक पांच फाइनलिस्ट होंगे. हालांकि इंडियन एक्सप्रेस पोल के मुताबिक इस शो को सना मकबुल ने जीत लिया है.
View this post on Instagram
‘ Bigg Boss OTT 3’ की विनर बनीं सना मकबुल
इंडियन एक्सप्रेस पोल के एक पोल में सना मकबूल को 43.7% वोट मिले है. साथ ही नैजी को 23.4% वोट मिले है. हालांकि Bigg Boss OTT 3 शो के विनर के नाम का खुलासा तो आज रात ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के ग्रैंड फिनाले में ही होने वाला है. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 का विजेता पिछले 2 सीजन की तरह चमचमाती ट्रॉफी और 25 लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया जायेगा. शो के इनाम की रकम का घर में कई बार जिक्र किया जा चुका है.
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का ग्रैंड फिनाले कब होगा और देखें?
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का ग्रैंड फिनाले आज यानी 2 अगस्त की शाम 9 बजे होने वाला है, जिसे दर्शक Jio Cinema पर रात 9 बजे देख सकते हैं. हाल ही में ‘ Bigg Boss OTT 3’ के एपिसोड में दर्शकों को विनर की ट्रॉफी की झलक दिखाई गयी हैं. अरमान और लवकेश के एलिमिनेशन से ठीक पहले बिग बॉस ने चमचमाती ट्रॉफी को सबके सामने दिखाया गया था.
View this post on Instagram
इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की ट्रॉफी को काफी दिलचस्प तरीके से डिजाइन हुआ है. ट्रॉफी में एक नकाबपोश एक चेहरे वाली आकृति भी बनाई गई है, जो कि एक सिंहासन पर बैठी हुई दिखाई दी है. ट्रॉफी की डिजाइन ठीक वैसा ही है जैसा शो के घर का एंट्री गेट डिजाइन किया गया है.
बता दें कि ग्रैंड फिनाले से कुछ दिन पहले ही अरमान मलिक और कटारिया को अचानक आधी रात को शो से बाहर किया गया था. बाहर होने के बाद लवकेश इंस्टाग्राम पर लाइव आए और उन्होंने दावा किया कि उन्हें जान बूझकर बाहर किया गया है. उन्होंने कहा कि शो के निर्माता उनके खिलाफ पूरे वोट नहीं जुटा सके, इसलिए उन्होंने बिना किसी कारण के उन्हें शो से बाहर करने का फैसला किया है. उन्होंने ये भी कहा कि वह अपने व्लॉग्स पर इस शो के बारे में कई बड़े बड़े खुलासे करेंगे. उन्होंने सना मकबुल की भी तारीफ किया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह इस साल Bigg Boss OTT 3 शो की विनर बनेंगी.
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 के टॉप 3 कंटेस्टेंट के नाम आए सामने! कौन होने वाले हैं विनर, किस को मिलेगी ट्रॉफी?