NEWS
Trending

Bihar Bridge Collapsed: बिहार में एक हफ्ते में तीसरा पुल हुआ ध्वस्त, मोतिहारी में करोड़ों की लागत से बन रही ब्रिज भरभराकर गिरी.

Motihari 50 Feet Bridge: बिहार में निर्माणाधीन पुल गिरने का सिलसिला अभी भी जारी है. अररिया और सीवान के बाद मोतिहारी में भी करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन में ही पुल ध्वस्त हो गया है.

Bihar Bridge Collapsed: पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन प्रखंड अंतर्गत निर्माणाधीन पुल रविवार (23 जून) को भरभराकर होकर गिर गया. ध्वस्त पुल करीब एक करोड़ की लागत से बनने की बात कही जा रही है. पुल की ढलाई के तुरंत बाद ही ये ब्रिज ध्वस्त हो गया. घोड़ासहन प्रखंड के अमवा से चैनपुर स्टेशन जाने वाली सड़क में बनाई जा रही थी. पुल लगभग 75 फीट में बनने की बात बताई जा रही है.

बिहार के मोतीहारी में निर्माणाधीन पुल के गिरने से जिला के प्रसाशन में हड़कंप सा मच्चा गया है हालांकि पुल निमार्ण स्थल पर कोई भी जिला प्रसाशन में से सुबह से अभी तक नही पहुँचा है। यहाँ बताते चले कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य बिभाग मोतीहारी के द्वारा पुल निर्माण का टेंडर “धीरेन्द्र कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड” को दिया गया था। पुल की लंबाई करीब 72  फीट और चौड़ाई 42 मीटर में निर्माण करना था। जिले के घोड़ासहन से कुण्डवाचैनपुर रोड निर्माण में लौखान PDW के नाम से जाने जाना वाला रोड में करीब एक करोड़ 60 लाख़ की लागत में निर्माण किया जा रहा था।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पुल का निर्माण ढाका विधानसभा क्षेत्र में किया रहा था जहाँ के बीजेपी के बिधायक पवन जायसवाल है। पवन जायसवाल ढाका से दूसरी बार चुनाव जीत दर्ज किए हुए है। वही ढाका विधानसभा शिवहर लोकसभा क्षेत्र का एक विधानसभा भी है जहाँ से हाल ही में JDU कोटे से सांसद लवली आंनद ने जीत दर्ज की है।

ढाका विधानसभा क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में पुल का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग के जिम्मे कुण्डवा चैनपुर रोड में पुल निर्माण किया जा रहा था जिस पुल का ढलाई रात्रि में हुआ फिर सुबह भरभराकर होकर गिर गया। जिसके बाद लोगो मे चर्चा का विषय बना गया है। वही ग्रामीण कार्य बिभाग एवं संबेदक पुल निर्माण स्थल से फरार होने का बात बताया जा रहा है।

PM ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणधीन पुल धरधराकर गिरने मामले में स्थानीय अमवा गाँव निवासी रोबिन कुमार समेत दर्जनों लोगों ने ग्रामीण कार्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की ये रिश्वत की मार झेली है ये निर्माणधीन पुल। निर्माणधीन पुल को देखने न तो ठीकेदार आते है नही ग्रामीण कार्य बिभाग के कोई भी इंजीनियर ऐसे में कोई भी सरिया मानक के अनुरूप नही लगाया गया था  साथ ही घटिया सीमेन्ट का भी इस्तेमाल किया जा रहा है जो कि सीमेंट मिट्टी की तरह ही प्रतीत हो रहा है ऐसे में यदि पुल आज नही गिरता तो आवागमन चालू होने के बाद भारी वाहन के दबाब में गिरता और बड़ा खतरा हो सकता था.

इसे से भी पढ़े: Kalki 2898 AD: रिलीज से पहले ही 400 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं! प्रभास-दीपिका की फिल्म दुनियाभर में छा गयी हैं, हैरान कर देगा ये आंकड़े.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *