Bihar Cabinet News: कई ऐसे मंत्री हैं जिनके पास 2 या तीन-तीन विभाग है. इन मंत्रियों के विभाग कम किए जाएंगे. जो भी विभाग लिया जाएगा वो नए मंत्रियों को दिया जाएगा.
Bihar Cabinet News : इस समय की बड़ी जानकारी बिहार में चुनावों से पहले राजनीति में हलचल आज शाम 4 बजे होगा कैबिनेट विस्तार बीजेपी के कोटे से 7 नए मंत्री शामिल होने की जानकारी आई सामने वही दूसरी ओर कैबिनेट विस्तार से पहले दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा.
इन्हें बनाया जा सकता है मंत्री
कई ऐसे नामों की चर्चा की हवा उठ रही है जिन्हें कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्री का मौका मिल सकता है. भाजपा कोटे से संजय सरावगी और तारकिशोर प्रसाद को मंत्री बनाया जा सकता है. नवल किशोर यादव और कविता पासवान को भी मंत्री बनाने की बात कही जा रही है. राजू यादव और अवधेश पटेल भी मंत्री के रूप देख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Land for Job Scam मामले में लालू के परिवार को बड़ा झटका कोर्ट ने जारी किया समन.