Breaking NewsNEWS

Brazil Wildfire: ब्राज़ील में जंगल की आग से 20% वन जल कर खाक…. आगजनी की आशंका!

Brazil Wildfire: राजधानी को धुएं ने ढक लिया, आगजनी की आशंका जताई जा रही है।

Brazil Wildfire: ब्राज़ील की राजधानी Brasília में फ़ैली आग ने नेशनल फ़ॉरेस्ट ऑफ़ ब्रासीलिया के लगभग 20% हिस्से को तबाह कर दिया है। यह जंगल 5,600 हेक्टेयर में फैला हुआ है। साथ ही ये शहर में पानी की आपूर्ति का स्त्रोत है जिससे लगभग 70% ताज़ा पानी वहां के लोगो को मिलता है।

अधिकारियों का कहना है कि आशंका है आगजनी की गई है। साथ ही चार में से तीन संदिग्ध आगजनीकर्ताओं को देखा गया है। साथ ही आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है। आग ने नजदीक के बागानों को भी खतरे में डाल दिया है वहीँ फायर फाइटर्स आग को फ़ैलने से रोकने की हर संभव कोशिश में जुटे हैं। उनकी कोशिश है की आग को किसी तरह बगीचों में पहुंचने से रोक लिया जाए।

बता दें, अगस्त में ब्राज़ील में आग की घटनाएं,14 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। जो सूखे और जलवायु परिवर्तन के चलते हुआ है। फायरफाइटर्स आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्दी ही स्थिति को नियंत्रित किया जायगा।

ALSO READ THIS: Rahul Gandhi Criticizes PM Modi During Jammu Kashmir Visit: कश्मीर पहुंचते ही पीएम मोदी के लिए राहुल गांधी ने क्या कहा, जमकर हो रहा हल्ला

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *