Breaking: नेशनल कांफ्रेंस यानी NC के लीडर फारूक अब्दुल्ला ने अभी प्रेस कांफ्रेंस बुलाई, इसमें उन्होंने ऐलान किया कि जम्मू कश्मीर में होने वाले आगम में इलेक्शन में NC और कांग्रेस का गठबंधन होगा। कहां गठबंधन में CPM भी होगी शामिल! उन्होंने यह भी कहा कि शाम तक सभी सीटों का भी ऐलान कर दिया जाएगा।
जम्मू कश्मीर में NC और कांग्रेस का गठबंधन…
कहां गठबंधन में CPM भी होगी शामिल
बता दें, कश्मीर में 10 साल बाद होगा मतदान। इससे पहले इलेक्शन 2014 में हुआ था। जब बीजेपी ने सरकार बनाई थी।