Budget Session 2024: केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार (6 july) को एक्स पर पोस्ट कर संसद के आगामी बजट सत्र की घोषणा की। किरेन रिजिजू ने बताया कि माननीय राष्ट्रपति ने भारत सरकार की सिफारिश पर 22 जुलाई को संसद में बजट सत्र बुलाने की दे दी है मंजूरी । बजट सत्र 22 जुलाई 2024 से शुरू होकर 12 अगस्त तक जायेगा,और बजट को लोकसभा में 23 जुलाई को पेश किया जाएगा।
अंतरिम बजट फरवरी में पेश हुआ था।Budget Session 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी में पेश किया था अंतरिम बजट, क्योंकि वह चुनावी साल था। वह अपना लगातार सातवां बजट पेश करने वाली हैं, जो उन्हें बना देगा ऐसा करने वाली पहली वित्त मंत्री। ऐसी उम्मीद है कि वित्त मंत्री इस बार मोदी 3.0 सरकार की “विकसित भारत” योजना पर ध्यान केंद्रित करते हुए वित्त वर्ष 2025 का बजट पेश करेंगी।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा कि केंद्र सरकार देशवासियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जो भी करेंगी उनके हित में ही करेंगी,और इस दिशा में सतत प्रयास करती रहेगी। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद 24 जून से संसद का विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसमें नए संसद सदस्यों ने शपथ ली। इसके बाद, 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित ।
प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट
यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा। इस बजट में अधिक अपेक्षाएं इस कारण से भी हैं क्योंकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संयुक्त संबोधन में संकेत दिए थे कि इस बार कई ऐतिहासिक कदम उठाए जाएंगे जो अब तक नही हुआ है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से सुधार लाने का आश्वासन भी दिया था।
इसे भी पढ़ें: Mirzapur 3 OTT Release Date: मिर्जापुर 3 को लेकर मेकर्स ने दिया बड़ी खबर.