Career in Financial Management:-आज के भागम दौड़ वाले दुनिया में अपना बिजनेस करने पर बहुत सारे लोग फोकस कर रहे हैं और बड़े-बड़े बिजनेसमैन अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए एक अच्छा फाइनेंशियल मैनेजमेंट की तलाश में रहते ही हैं ऐसे में अगर आप भी Financial Management के क्षेत्र में Career को बनाना चाहते हैं तो आपके लिए बेहद ही अच्छी करियर ऑपच्यरुनिटी हो सकती है जिसके लिए आप 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद कोर्स करके एक प्रोफेशनल फाइनेंशियल मैनेजर बन सकते हैं।
आज की इस आर्टिकल में उन सभी स्टूडेंट्स के लिए बहुत ज्यादा खास होने वाला जो कि अपना करियर हैंFinancial Management के एरिया में बनाना चाहता है अगर आप भी अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं तो आप लोग आसानी से अपना करियर फाइनेंशियल मैनेजमेंट के क्षेत्र में बना सकते हैं अगर आप प्रोफेशनल की तरह अच्छी कंपनी में नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आप डिप्लोमा या फिर ग्रेजुएशन का कोर्स कर सकते हैं अगर आप इन्हें पूरे विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप लोग हमारे इस आर्टिकल के लास्ट तक जुड़े रहे।
Career in Financial Management –Highlights
Article Name | Career in Financial Management |
Article Type | Career |
Qualification | 12th |
Average Salary | 5 – 10 lakh |
Year | 2024 |
जानो क्या है Financial Management, इसके उद्देश्य, कोर्स, विश्वविद्यालय और करियर
आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी स्टूडेंट्स का हार्दिक अभिनंदन करता हूं आज का आर्टिकल बेहद ही ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला है जो कि अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरा कर चुके हैं या फिर ग्रेजुएशन कर चुके हैं और अपना करियर फाइनेंशियल मैनेजमेंट के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं उन सभी के लिए आज मैंने पूरी विस्तार से बताया है कि आप लोग अपना करियर फाइनेंशियल मैनेजमेंट में कैसे बना सकते जिसमें आप जिसे पढ़ने के बाद आसानी से अपना करियर बना सकते हैं और अच्छी कंपनी में जब प्रकार महीना के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं विस्तार से जानने के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल के लास्ट तक जुड़े रहना है।
Financial Management क्या है?
आप लोगों को मैं यहां पर बता देना चाहता हूं कि फाइनेंशियल मैनेजमेंट एक साइंस की ब्रांच होती है जिसमें आप लोगों को अकाउंटिंग बिजनेस मैनेजमेंट और स्टेटजिक मैनेजमेंट का भी ध्यान कराया जाता है इसे पढ़ने के बाद आप किसी भी कंपनी के फाइनेंस से भी प्लान कर सकते हैं उसे कंट्रोल करना है यह सारी चीज एक फाइनेंस मैनेजमेंट बैंक कर सकते हैं जिसके लिए बढ़िया-बड़े कंपनियां अच्छी खासी सैलरी भी देती है मतलब कि मैं आपको सीधी सीधी बात बताता हु तो अगर आप लोग फाइनेंशियल मैनेजमेंट का कोर्स करते हैं या इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि यह कोर्स जो होता है सिर्फ मतलब की फाइनेंस को मैनेजमेंट करने के लिए होता है मतलब कि किसी भी कंपनी में आप हो जाएंगे तो फाइनेंस का डिपार्टमेंट अलग से होगा उसी में आपको मैनेजमेंट का काम मिलेगा।
Objectives of Financial Management –
अगर आप भी अपना करियर Financial Management में बनाना चाहते हैं तो उनके लिए कुछ उद्देश्य होता है जिसका पूर्ति आप लोगों को करना और किसी भी कंपनी में अगर आप लोग एक फाइनेंस मैनेजर के रूप में सिलेक्ट होते हैं तो आपको बिजनेस की सारी जिम्मेदारी अकाउंटिंग बिजनेस मैनेजमेंट के साथ-साथ आपको फाइनेंशियल प्लान आउटफ्लो और मनी फलों के बीच प्रॉपर बैलेंस बनानी होती है जिसको देखते हुए कंपनी को गो करने में ऐसी कौन सी बड़ा काम होता है यह सारा काम आप लोगों करना होगा यह सारी समस्या का हाल एक फाइनेंशियल मैनेजर ही निकल सकता है।
योग्यता Eligibilty:
यहां पर मैं आप सभी को बताने की कोशिश कर रहा हूं कि फाइनेंशियल मैनेजमेंट के कोर्स करने के लिए आपको कम से कम 12वीं पास होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है जिसके बाद ही आप यह फैसला कर सकते हैं की डिग्री करें या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं उसके लिए अलग-अलग कॉलेज अपने अनुसार एंट्रेंस एग्जाम भी लेती है अगर आप मास्टर डिग्री करना चाहते हैं तो आपको कुछ एंट्रेंस एग्जाम भी देनी हो सकती है इसके बाद ही आप लोग एडमिशन ले पाएंगे जैसे CAT, MAT, XAT एग्जाम को पास करना होता है इसके बाद आप लोग आसानी से किसी अच्छे यूनिवर्सिटी में अपना दाखिला करवा सकते हैं और उसमें पढ़ाई करके इंजॉय कर सकते हैं।
सैलरी Sallary:
अब आप सभी के मन में यह सवाल होगा कि फाइनेंशियल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद इसमें सैलरी कितना मिलेगा तो मैं आपको यहां पर बता देना चाहता हूं कि इसमें आप लोगों को 5 से 10 लख रुपए का सैलरी मिल सकता है अगर आपके पास एक्सपीरियंस हो जाएगा तो इससे भी ज्यादा आपको सैलरी मिलने की उम्मीद है इसलिए आप लोग अच्छे से पढ़ाई करें स्किल को डेवलप करें डेवलप करने के बाद अगर आप लोग फाइनेंशियल मैनेजमेंट में जॉब करते हैं तो आपको अच्छा खासा मोटी कमाई भी कर सकते जैसे की 10 से 20 लाख 30 लाख 40 लाख 50 लाख इस टाइप से आप लोग महीना का कमा सकते हैं।
Required Skills for Financial Management
- Communication and Presentation Skills
- Analytical and Technical Skills
- Time Management
- Leadership Skills
- General Knowledge and Awareness
Top Universities for Financial Management in India –
- Indian Institute of Foreign
- Management Development Institute
- Faculty of Management Studies–University of Delhi
- Indian Institute of Management
- Institute of Management Technology
- Jamnalal Bajaj Institute of Management Studies
- Christ University
- Motilal Nehru National Institute of Technology
- S. P. Jain Institute of Management and Research
- XLRI – Xavier School of Management
Top universities in the world offering financial management courses –
- Massachusetts Institute of Technology
- Northern Alberta Institute of Technology
- University of British Columbia
- Nyenrode Business University
- Stockholm School of Economics
- The University of Pennsylvania
- Stanford University
- INSTEAD
- IE Business School
- Dublin Business School
- Texas State University
सारांश:
आज की इस आर्टिकल में मैंने आप सभी को Career in Financial Management के बारे में पूरे विस्तार से बता दिया साथ में जो आपके सारे स्केल के साथ-साथ योग्यता सैलरी और फाइनेंशियल मैनेजमेंट क्या होता है यह सारी जानकारी मैंने आपको विस्तार से बता दिया जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को काफी मदद मिलेगी और आप लोग अपना करियर भी इस एरिया में बना सकते हैं और अच्छा खासा रुपया छाप सकते हैं।