अपने कारोबार को ले जाओ डिजिटल (Create Business Website) :
Technology: टेक्नोलॉजी की बढ़ती इस दुनिया में हर कोई चाहता है कि मेरा कोई बिजनेस ऑनलाइन टेक्नोलॉजी के सहारे से आगे बढ़े और बहुत बड़ा बिजनेस हो जाए जिस दौर को हम लोग देख रहे हैं यह पूरी तरीका से डिजिटल हो चुका है जिसमें आपको अपने छोटे से छोटे बिजनेस को कम से कम एक वेबसाइट की आगे फैलाने और बड़ाने का कोशिश करना चाहिए जिससे आपके बिजनेस को एक Boost Up मिल सके।
शुरुआती दौर में क्या करें:
सबसे पहले अपने बिजनेस को ऑनलाइन मोड में शिफ्ट करने का कोशिश करें जिसका मदद आप एक वेबसाइट से ले सकते हैं हम आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने बिजनेस को एक वेबसाइट की मदद से कैसे ऑनलाइन ले जा सकते हैं।
1.पहला कदम क्या लेना चाहिए:
सबसे पहला कदम आपको यह लेना चाहिए कि आप अपने बिजनेस के नाम से एक वेबसाइट बनाना चाहिए जो कि आपको बिजनेस को पूरी तरह परिभाषित करें। जैसे : www.xyz.com
2.दूसरी कदम क्या लेना चाहिए:
जब आपका बिजनेस ऑनलाइन मोड में आ जाए तो उसे पर आपको प्रमोशन, विजिटर और क्लाइंट को इंगेज रखने का कोशिश करना चाहिए जिससे कि आपके पास ऑडियंस बनाना शुरू हो जायेगा। हम देख सकते हैं कि अभी के जमाने में अमेजॉन (Amazon) , फ्लिपकार्ट (Flipkart) जैसे बड़े-बड़े बिजनेस के पास बड़े पैमाने पर क्लाइंट और कस्टमर है।
3.अंतिम कदम आपको यह लेना चाहिए:
अंतिम कदम में हम यह देख सकते हैं कि जो आपने बिजनेस शुरू किया है उसे पर आप दिन प्रतिदिन कितने एक्टिव रहते हैं और कितने मन से काम करते हैं जिससे वह आपका बिजनेस एक अच्छे बिजनेस में बदल सके।
एक बार आपका बिजनेस ऑनलाइन मोड में सफलतापूर्वक चलना शुरू हो जाएगा तो आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि आप ऑनलाइन मोड में बिजनेस ले जाकर कितने बड़े बिजनेसमैन बन सकते हैं आज जितने भी बड़े बिजनेसमैन है उनमें से अधिकतर ऑनलाइन मोड में जाने पर ही अपने बिजनेस को सफलतापूर्वक चला रहे हैं। जैसे : Amazon, Flipkart, Jio, etc.
अब हम आप को बताएंगे की वेबसाईट कैसे बनाते है ?
Create Business Website in 2024 Latest Update : इसमें कुछ स्टेप्स का पालन करके बड़ी आसानी से एक Business Website बना सकते है जो की बड़ी सिंपल है ।
Step 1: सबसे पहले आप को अपने बिजनेस के नाम का Domain खरीदना होगा जो आप के बिजनेस नाम को परिभाषित करेगा।
आप मार्केट में बहुत सारी वेबसाइट से डोमेन खरीद सकते है और आप गूगल से भी अपना डोमेन बुक कर सकते है। जैसे : Godaddy, Hostgator, Hostinger, Etc.
Step 2: डोमेन खरीदने के बाद आप को इसे किसी होस्टिंग से कनेक्ट करना होगा जो की Free और Paid हो सकता हैं, जैसे की अगर आप Free Hosting का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप को मार्केट में बहुत वेबसाइट आप को Free Hosting देती हैं, लेकिन अगर आप इसमें कुछ पैसा लगा कर एक अच्छा और कस्टमाइज वेबसाईट बनाना चाहते हैं तो आप मार्केट में किसी से भी होस्टिंग ले सकते है। जैसे : Hostgator, Hostinger, Godaddy, Etc.
Step 3: जब आप डोमेन और होस्टिंग लेने के बाद दोनो को एक साथ कनेक्ट करने बाद आप अपने बिजनेस के हिसाब से डिजाइन और कस्टमाइज कर के अपने बिजनेस के लिए लॉन्च कर सकते है जिस से आप का लोकल बिजनेस Globally Online हो जायेगा। जिसके मदद से आप अपने कारोबार को ऑनलाइन मोड में चला सकते है।
Step 4: ये स्टेप सिर्फ बिजनेस को बड़े स्तर पर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। हालाकि ये स्टेप को आप Promotion, Advertisement की तरह देख सकते है।
हालाकि ये आप को ग्लोबली बड़े स्तर पर आप को प्रमोट करेगा जिससे आप का कारोबार देश ,विदेश में परचलित होगा और आप के लिए कस्टमर और क्लाइंट बनाने में मदद करेगा। जैसे : Amazon, Flipkart, Alibaba.com, Etc.
हालांकि अभी भी दुनिया में ऐसी बहुत सारी जगह है जहां पर इंटरनेट की सुविधा नहीं है लेकिन अगर आप थोड़ी सी सुविधा खोज कर आप वहां पर ऑनलाइन सिस्टम बैठा कर अपना बिजनेस स्टार्ट करते हैं तो आप सोच सकते हैं कि आप इस डिजिटल दौर में कितने आगे बढ़ सकते हैं जिससे आपको अपने बिजनेस के साथ-साथ आप अपने समय का भी सदुपयोग कर सकते हैं।