EducationNEWS

CUET-UG 2024 Exam News: आज परीक्षा का दूसरा दिन, जानें गाइडलाइन्स और दिल्ली में कब होनी है परीक्षा।

UG-CUET Exam 2024: आज कहा कहा एग्जाम है, देखें पूरी जानकारी।

New Delhi: UG CUET 2024 Exam: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्‍ट यानि (सीयूईटी_CUET) परीक्षा को लेकर आई एक खबर ने परिजनों से लेकर परीक्षार्थियों तक के होश उड़ा कर रख दिए. CUET परीक्षा स्‍थगित होने की खबर ऐसे फैली कि जिनके बच्‍चों के एग्जाम पेपर हैं, उनके परिजन से लेकर वह खुद इधर उधर इस बात की पुष्टि करते रहे कि कल उनके शहर में CUET की परीक्षा होगी या नहीं. आपको बता दें कि सीयूईटी की परीक्षा सिर्फ पहले दिन के दिल्‍ली में नहीं होगी. बाकी सभी शहरों में निर्धारित समय पर निर्धारित एग्जाम सेंटरों पर आयोजित करायी जाएगी. इतना ही नहीं दिल्ली में भी 16, 17 और 18 मई को अपने निर्धारित परीक्षा के कार्यक्रम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

CUET UG 2024 Live Updates: देशभर में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) परीक्षा का आयोजन किया गया है, करीबन 13 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने CUET के लिए रजिस्ट्रेंशन कराया है. इस साल परीक्षाओं का आयोजन 15 May से लेकर 29 May तक किया जा रहा है, परीक्षा के पहले दिन 75 प्रतिशत से भी ज्यादा कैंडिडेट्स उपस्थित हुए हैं. आज (16 मई) को 4 शिफ्ट में “इकोनॉमिक्स, हिंदी, फिजिक्स और मैथ्य” का एग्जाम लिया जा रहा है. ऐसे में गाइडलाइन्स, एग्जाम, सब्जेक्ट और NTA के नोटिफिकेशन चेक करने के लिए हमारे साथ वेबसाईट और हमारे चैनल पर बने रहें।

दिल्ली में 29 मई को होगी परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 May को होने वाली CUET-UG को दिल्ली भर के सेंटर के लिए स्थगित कर दिया है. NTA ने अपरिहार्य कारणों से दिल्ली केंद्र के लिए परीक्षा स्थगित करने का ऐलान किया है. दिल्ली में परीक्षा अब “29 May” को होगी. उम्मीदवारों के लिए अब संशोधित “एडमिट कार्ड” जारी किए जाएंगे उसके बाद वो दुबारा अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे और एग्जाम। दे सकेंगे।

13 लाख से अधिक परीक्षार्थी ने किया रजिस्ट्रेंशन

CUET-UG 2024 के लिए 13 लाख 47 हजार स्‍टूडेंटस ने आवेदन किए हैं. बता दें CUET की यह परीक्षा देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में आयोजित कराई जाती हैं. CUET की परीक्षा देश और दुनिया के करीबन “379” शहरों में होनी हैं इसमें से “26” शहर विदेश के भी हैं. एनटीए की ओर से अभी “15 May से 18 May” तक की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए हैं. जिसे Official Website: exams.nta.ac.in/CUET-UG से डाउनलोड किया जा सकता है

CUET एडमिट कार्ड डाउनलोड में दिक्कत

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 13 मई को CUET Admit Card जारी किया गया था। बच्चे अपना CUET हॉल टिकट डाउनलोड करने लगे। फिर अगले दिन NTA ने कहा- कि 14 मई की शाम से CUET Hall Ticket (एडमिट कार्ड) डाउनलोड कर सकेंगे। अगर पहले कर लिया है, तो दोबारा करें। आपका एग्जाम सेंटर बदला जा सकता है। स्टूडेंट्स फिर 14 की शाम के बाद सीयूईटी यूजी हॉल टिकट डाउनलोड करने में लग गए। लेकिन इस बार अधिकारिक वेबसाइट खुल ही नहीं रही थी। NTA Helpline भी कुछ काम नहीं कर रही थी। घंटों तक स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड/ प्रिंट नहीं कर पा रहे थे। जबकि अगली सुबह ही परीक्षा थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *