EntertainmentNEWS
Trending

Deadpool And Wolverine Worldwide Box Office Collection Day 1: दुनियाभर में पहले ही दिन इतिहास रच सकती है, क्या Worldwide कर सकती है 3000 करोड़ की Opening?

Deadpool And Wolverine Box Office Collection: ‘डेडपूल और वूल्वरिन’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दिया है. इसी के साथ फिल्म के पहले दिन वर्ल्डवाइड छप्परफाड़ कमाई करने की उम्मीद को जताई जा रही है.

Deadpool And Wolverine Worldwide Box Office Collection Day 1

Deadpool And Wolverine’ की रिलीज को लेकर दुनियाभर में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. फाइनली ये फिल्म आज वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म का रिलीज से पहले काफी उत्सुकता देखा गया जिसके चलते इसकी बंपर Advance Booking भी हुई. वहीं फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट को देखते हुए अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म रिलीज के पहले दिन छप्परफाड़ कमाई करने वाली है. चलिए यहां जानते हैं ‘Deadpool And Wolverine’ रिलीज के पहले दिन Worldwide Box Office कितना कलेक्शन कर सकती है?

‘Deadpool And Wolverine’ वर्ल्डवाइड पहले दिन कितना करेगी Box Office Collection?

शॉन लेवी द्वारा निर्देशित और रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन स्टारर ‘Deadpool And Wolverine’ का क्रेज हॉलीवुड फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है जिसके चलते फिल्म की दुनियाभर में जमकर एडवांस बुकिंग भी दिखी गई है. इस फिल्म की अमेरिका ही नहीं कनाड़ा, यूएई, ऑस्टेलिया और न्यूजीवैंड में भी जमकर एडवांस टिकट बुकिंग सेल हुई है.

ऐस में ट्रेड एनालिस्ट की माना जाये तो ये फिल्म रिलीज के पहले दिन ही वर्ल्डवाइड 340 मिलयन डॉलर से 360 मिलियन डॉलर यानी 3000 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर इतिहास बना सकती है. जिसमें से 160-170 मिलियन डॉलर अकेले अमेरिकी बाजार से आने की उम्मीद बताई जा रही है. यह किसी ए-रेटेड फिल्म (यूएस में आर-रेटेड) की सबसे बड़ी ओपनिंग हो सकती हैं.

भारत में कितने करोड़ से ओपनिंग करेगी ‘Deadpool And Wolverine’

‘डेडपूल और वूल्वरिन’ के पहले दिन के लिए टिकटों की ना केवल वर्ल्डवाइड बल्कि भारत में भी बंपर एडवांस टिकट बुकिंग सेल हुई है जिसके बाद लग रहा है कि फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी काफी ज्यादा गर्दा उड़ा सकती है. इस फिल्म के लिए एडवांस टिकट बुकिंग को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म भारत में पहले दिन 20 से 25 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. दरअसल सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार  ‘डेडपूल और वूल्वरिन’ ने भारत में एडवांस टिकट बुकिंग साढ़े तीन लाख टिकटों की सेल किया है जिससे फिल्म रिलीज से पहले ही 10 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी  है.

‘Deadpool And Wolverine Star Cast

बता दें कि ‘Deadpool And Wolverine’ डेडपूल फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट है. इसका पहला पार्ट 2016 में Deadpool आया था. इसके बाद 2018 में Deadpool 2 रिलीज हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन शॉन लेवी (Shawn Levy) ने किया है. और इसे 3D, 4DX और IMX 3D फॉर्मेट में रिलीज किया गया है. फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन ने लीड रोल में अपना किरदार को निभाया है.

इसे भी पढ़ें: Stranger Things Season 5 कब तक आएगा, क्या ये आखरी सीजन हो सकता हैं?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *