Delhi CM Name Announcement: दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसके लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बीच मंथन जारी है. इसी क्रम में मंगलवार रात में अमित शाह और जेपी नड्डा की एक घंटे तक बैठक चली.
Delhi CM Name Announcement: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए चार दिन हो चुके हैं. अब तक भाजपा की ओर से दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का नाम घोषित नहीं किया गया है. अलग-अलग चेहरों के दावे किए जा रहे हैं लेकिन भाजपा हाई कमान का फैसले लेने का तरीका कुछ पुराना है. मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के दौरान यही कुछ ऐसे ही देखा गया था. ऐसे में सस्पेंस delhi में भी बना हुआ है. हालांकि कल रात को इस मामले में हुई दो दिग्गजों की बैठक के बाद जो अंदरूनी खबरें आ रही हैं, वो यह बता रही हैं कि 16 फरवरी के बाद कभी भी नाम का एलान किया जा सकता है.
गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मंगलवार रात को करीब एक घंटे तक बैठक चली थी. सूत्रों के अनुसार, इस दौरान दिल्ली में सरकार गठन और मुख्यमंत्री के लिए संभावित नामों पर चर्चा हुई और यह फैसला लिया गया कि 16 फरवरी के बाद भाजपा के विधायक दलों की बैठक होगी और इसी के बाद मुख्यमंत्री के नाम का भी ऐलान किया जायेगा.
परवेश वर्मा, महिला मुख्यमंत्री या पूर्वांचली?
अरविंद केजरीवाल को हराने वाले परवेश वर्मा इस लिस्ट में सबसे टॉप पर फिलहाल चल रहे हैं. वह चुनाव नतीजों के ठीक बाद अमित शाह से भी मिले हुए थे. जेपी नड्डा से भी उनकी मुलाकात हो चुकी है. मोहन सिंह बिष्ट का नाम भी लिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : 5 चेहरे, 5 समीकरण, जानें कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री?