Rajendra Nagar Delhi Coaching Incident: दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद से वहां रह रहे स्टूडेंट्स और लोगों में राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा बना हुआ है. स्टूडेंट्स लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, इस बीच एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है, जिससे पुलिस और प्रशासन के खिलाफ कई सवाल उठ रहे हैं.
दरअसल, इस वीडियो में देखा जा रहा है कि राजेंद्र नगर हादसे के बाद UPSC की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स और आसपास के रेजिडेंट्स भी प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलिस के खिलाफ नारे बजी लगा रहे हैं. इस बीच में वहां पुलिस का एक अधिकारी आता है और वह छात्रों से बात करने को चोर उल्टा हाथों से इशारा करके और जोर से नारे लगाने को कहता है. इससे गुस्साए हुए छात्र और तेजी तेजी से नारेबाजी करते हैं.
दिल्ली से बहुत ही दुःखद घटना , दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर से लापता छात्र का शव बेसमेंट से बरामद हुआ करीब 3 छात्र की मौत हुई हैं।
आखिर गलती किसकी थी ये जांच का विषय है, जिसके कारण 3 ज़िंदगी चली गई।
जांच करके जिसकी गलती हो उसे सजा मिले#RajendraNagar
#Paris2024 #DelhiRains pic.twitter.com/A3iNAT78GB— DHARMENDRA SARAN (@DharmSaran123) July 28, 2024
पहले भी रहे विवादों में
इस वायरल वीडियो में नजर आ रहे एक पुलिस अफसर का नाम “अजय कुमार सिंह” बताया जा है और ये दिल्ली पुलिस में ACP करोल बाग के पद पर तैनात हैं. SP अजय कुमार सिंह इससे पहले भी विवादों में आ गए हैं. पहली बार विवादों में ये तब आए थे जब आबकारी घोटाले मामले में “मनीष सिसोदिया” को Rouse Avenue District Court Complex में लाया गया था.
तब मीडिया के कई कैमरों के सामने मनीष सिसोदिया को ACP अजय कुमार सिंह गर्दन के पास से पकड़ कर कोर्ट रूम तक लेकर गए थे. तब आम आदमी पार्टी (AAP) ने ACP अजय कुमार सिंह की शिकायत दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसरों से किया था, लेकिन इनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हुई.
राजेंद्र नगर में भी SP अजय कुमार सिंह प्रदर्शन कर रहे छात्रों से आराम से बात करने की जगह उनको और जोर-जोर से नारे लगाने का भी इशारा करके उन्हें और उकसाते हुए दिख रहे हैं. इनके व्यवहार को लेकर प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स ने कड़ा विरोध जताया है.
3 UPSC के स्टूडेंट्स की डूबने से हुई है मौत
बता दें कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कल शनिवार (27 जुलाई) को Rau’s IAS Study Circle के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई. इस हादसे की जांच के लिए दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के लिए आदेश दिए हैं. मृत लोगों की पहचान कर ली गई है और उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.
इसे भी पढ़ें: Deadpool and Wolverine Movie Review : हॉलीवुड की मूवी डेडपूल 3 कैसी है?