DelhiNEWS
Trending

दिल्ली से बनारस जा रही इंडिगो फ्लाइट में टिश्यू पेपर पर लिखी बम की धमकी से मच गई भगदड़, इमरजेंसी विंडो से कूदने लगे लोग!

DELHI INDIGO FLIGHT THREAT: फ़िलहाल सभी यात्री सुरक्षित, मामले की जांच जारी है.

DELHI INDIGO FLIGHT THREAT: राजधानी दिल्ली से उत्तर प्रदेश के वाराणसी को जा रही एक फ्लाइट को मंगलवार( यानि आज ) को बम की धमकी दी गई। इसके बाद विमान को उड़ान से ठीक पहले रोक लिया गया और यात्रियों को उतार लिया गया। सुरक्षा एजेंसियाँ अब इस मामले की जाँच में जुटी हैं।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री हवाई अंतरराष्ट्रीय अड्डे को सुबह इंडिगो की एक फ्लाइट 6E 2211 जा रही थी। इसका दिल्ली से सुबह 5 बजे उड़ान भरने का समय था। इसके पहले ही इस विमान में बम होने की सूचना मिली।

बम की यह जानकारी विमान के टॉयलेट में एक टिशु पेपर पर मिली। इस पर बम लिखा हुआ था। इसके बाद यात्रियों में हडकंप मच गया। कुछ यात्री जल्दी नीचे जाने की कोशिश करने लगे। कुछ ने खिड़की से निकलने का प्रयास किया

इस मामले को लेकर दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि ‘दिल्ली से बनारस जा रही फ्लाइट में आज सुबह 5.35 बजे बम होने की जानकारी मिली थी। वही जानकरी मिलने के तुरंत बाद ही क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) मौके पर पहुंची। फिलहाल अभी तक जांच में कुछ नहीं मिला है। यहां यात्रियों को इमरजेंसी दरवाजे से उतार दिया गया है। वही मौके पर इस समय फायर ब्रिगेड, क्यूआरटी और बम निरोधक दस्ता मौजूद है। फिलहाल फ्लाइट का निरक्षण किया जा रहा है।

इसी बीच इंडिगो ने एक बयान जारी कर कहा, ‘दिल्ली से बनारस जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E2211 में दिल्ली एयर पोर्ट पर बम की धमकी मिली। इसके बाद सभी ज़रूरी प्रोटोकॉल का पालन किया गया और एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों के दिशानिर्देशों के अनुसार विमान को सुदूर इलाके में ले जाया गया। सभी यात्रियों को इमरजेंसी एग्जिट के माध्यम से सुरक्षित निकाला जा चूका है। फिलहाल फ्लाइट की जांच चल रही है। सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को वापस टर्मिनल एरिया में तैनात किया जाएगा’।

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमे यात्रियों को फ्लाइट से बाहर निकलने को कहा जा रहा है। फ्लाइट में लगातार अलार्म बज रहा है। वही इस पूरे मामले को लेकर CSIF ने बताया कि उन्हें बम की सूचना मिली थी, जिसके बाद ये कदम उठाया गया है।उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिल्ली के भी कई स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। हालांकि जांच में ये एक फ्रॉड कॉल फर्जी साबित हुई थी।

 

ALSO READ THIS : Air Turbulence: यहां जाने क्या है एयर टरब्यूलेंस ? कैसे बना हुआ है ये परेशानी का सबब और क्या- क्या सावधानियां बरत कर हम इससे होने वाले नुकसानों को रोक सकते हैं। – BH 24 NewsAir Turbulence

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *