दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साईट के बाद एनसीआर के और एक कूड़े का पहाड़ जलना , लोगों को हो रही है दुएं से परेशानी :
Delhi NCR Garbage Fire News : बंधवाड़ी में लैंडफिल साईट पर कूड़े के पहाड़ में मंगलवार को सुबह 5 बजे आग लगी , आग देख देख कुछ ही समय में काफी तेजी से बढ़ गई. आग फैलने के बाद जब सुचना दी गई तो Sector 29 के दमकल केंद्र के साथ अन्य दमकल केंद्र के 12 गाड़ियां तुरंत पहुच गई और आग बुझाने में लग गई| आप को बता दे कि इस लैंडफिल साईट पे कूड़े में 30 March , 6 April और 17 April को और आग लग हुयी थी.
उसके बाद अग्निशमन विभाग ने इस एरिया पर स्थाई स्तर पर 12 दमकल गाड़ियाँ वहां पर खड़ा रखे है जिससे कोई खतरा न हो सके|
इस आगजनी के कारण नगर के लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साँस लेने में उनको दिक्कत भी होने लगती जब आग लगती है|
वैसे नगर में पुराने कूड़े कचरा को निस्तारण के लिए कुछ प्राइवेट एजेंसी को ये काम दिया गया है और हर दिन लगभग 9 से 10 हज़ार टन तक कूड़े कचरा का निस्तारण किया जा रहा है| और बताया ये भी जा रहा है जून / जुलाई में यहाँ पर पुराने कूड़े कचरे का निस्तारण का काम हो सकता है |
यहाँ पर 7 पोकलेन मशीन का सहारा लिया जा रहा है :
नगरनिगम गुरुग्राम 7 पोकलेन मशीन का सहारा ले के यहाँ से कूड़े कचरे को यहाँ से हटा कर आग पर काबू हो पाया| और यहाँ पर नगर के'(स्वच्छ भारत मिशन) चीफ ऑफिसर डॉ नरेश कुमार यहाँ पर पहुचें और बताया की नगर निगम अग्निशमन विभाग के सहारा से ही इतने बड़े आग पर काबू लाया गया और तेजी से आग को बुझाया गया | तथा भविष्य में ऐसे परिस्तिथि न सामने आये इसलिए नगर निगम इस कार्य में जुटी हुयी है जिससे नगर के लोग आराम से रह सके|