Electricity KYC Scam: देश के लोग जहां पर एक तरफ इस भीषण गर्मी से जुझ रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को बिजली विभाग स्कैमर्स से भी बच कर रहना पढ़ रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, देश में लोगों के साथ हो रहे स्कैम की संख्या काफी तेजी बढ़ती ही चली जा रही है. गर्मी का मौसम होने की वजह से लोगों के साथ हो रहे इस स्कैम के मामलों में भी बढ़ोत्तरी देखने को रही है. अब आप सोच रहे होंगे कि स्कैम से गर्मी का क्या लेना है. तो आपको बता दें कि इस वक्त स्कैमर्स सबसे ज्यादा एक्टिव हुए हैं.
गर्मी में बिजली का खपत सबसे अधिक होता है. जिसका कुछ फायदा स्कैमर्स भी उठाते हैं. इसी में बिजली केवाईसी अपडेट(Electricity KYC Update) घोटाले के नाम का स्कैम इस वक्त खुब चर्चा में बना हुआ है. इसमें लोगों को बिजली अधिकारी बनकर मेसेज्स आ रहे हैं, जिनमें उनसे उनकी KYC Update करने को बताया जा रहा है. KYC अपडेट न करने पर उनके घर की बिजली भी काट दिए जाने की बात बताई जा रही है.
यही नहीं इन मेसेज्स में एक स्कैम लिंक भी दिए हुए होते हैं, जिनपर क्लिक करते ही आपकी निजी जानकारी स्कैमर्स तक पास पहुंच जाती है. जिसका स्कैमर्स गलत फायदा उठाकर आपके साथ काफी बड़ी मात्रा में धोखाधड़ी करते हैं. इसी को रोकने के लिए दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications ) ने कड़े कदम उठाते हुए 392 मोबाइल फोन को ब्लॉक करने का निर्देश जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार, इन मोबाइल फोन का इस्तेमाल बिजली केवाईसी अपडेट स्कैम में किया जा रहा था.
अपनी शिकायत “चक्षु पोर्टल” पर दर्ज करें
भारतीय सरकार को इस स्कैम के बारे में चक्षु पोर्टल की मदद से पता चला है. सरकार ने इस पोर्टल को लोगों को मदद करने के लिए बनाया है. आप अनजान कॉल या मेसेज आने पर आप चक्षु पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत को दर्ज कर सकते है. ऐसा ही करते हुए लोगों को जब स्कैमर्स ने बिजली विभाग का अधिकारी बनकर KYC Update करने के मेसेज भेजने शुरू किए, तो लोगों ने इसकी शिकायत “चक्षु पोर्टल” पर करने लगे. जिसके बाद सरकार ने AI की मदद लेकर जांच किया और 392 मोबाइल फोन और 31,740 से ज्यादा मोबाइल नंबरों का पता लगाया हैं. जिनका इस्तेमाल कर के स्कैमर्स बिजली केवाईसी अपडेट के लिए स्कैम में कर रहे थे.
चक्षु पोर्टल ऑफिसियल लिंक : | https://sancharsaathi.gov.in/sfc/ |
कैसे बचे इस तरह के स्कैम से
ऐसे स्कैम से बचने के लिए सबसे पहले अपनी निजी जानकारी जैसे कि बैंक डिटेल्स, OTP या अकाउंट नंबर किसी के भी साथ साझा बिलकुल न करें, निजी जानकारी मिलने से स्कैमर उसका किसी भी तरह से गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा किसी भी अंजान कॉल या मेसेज दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें. अगर आपको बिजली विभाग के बारे में कोई जानकारी लेनी हो तो उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर वहां से चेक करें. इसके अलावा किसी भी अंजान कॉल या मेसेज पर अपनी KYC डिटेल को शेयर न करें. ऑनलाइन बिजली बिल खाते के लिए मजबूत पासवर्ड का जरुर इस्तेमाल करें और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को भी चालू करें.
इसे भी पढ़ें : Mansoon Update: साउथ रीजन में ही क्यों सबसे पहले आता है मॉनसून, नॉर्थ तक आने में इतना वक्त क्यों लगता है?