eSIM vs Physical Sim Card: बढ़ते हुए डिजिटल समय के साथ मोबाइल कनेक्टिविटी में भी लगातार विस्तार देखने को मिल रहा है. इसी में से एक eSIM भी है. जिसका ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है. मोबाइल यूजर्स तेजी से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग बचे हैं, जिन्हें eSIM के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है.
वो फिजिकल सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं,आयए उसी को सही से समझतें हैं. वहीं कुछ ऐसे हैं जो दोनों सिम को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं कि कौन सा सिम सही रहेगा और कौन सा नहीं. और कौन सा सिम ज्यादा सेफ रहेगा. तो हमारी ये आर्टिकल आपको इस मामले में मदद करेगी. जिसमें हम दोनों सिम के बारे में विस्तार बताएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं.
eSIM कैसे काम करता है
जिन्हें eSIM के बारे में कुछ नहीं पता उन्हें बता दें कि ये एक डिजिटल सिम कार्ड होता है, जिसे आपके डिवाइस/मोबाइल में एम्बेड किया जाता है. आपको अपने मोबाइल में फिजिकल सिम के तौर पर eSIM लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है. आज टेक्नोलॉजी के बढते इस समय में eSIM, फिजिकल सिम की तुलना में तेजी से लोकप्रिय हो रहा हैं. इसके पीछे की वजह उनका फिजिकल सिम से अधिक सुरक्षित है. इसका इस्तेमाल से सबसे बड़ा फायदा ये है कि फिजिकल सिम कार्ड की तरह इसे बार-बार मोबाइल डिवाइस में डालने या निकालने की जरुरत नहीं होती हैं.
इसके अलावा ईसिम के खोने या चोरी होने का सवाल ही नहीं बनता हैं क्योंकि उसे फिजिकली तौर पर छुआ नहीं जा सकता हैं. इसके अलावा eSIM एक बार में कई नेटवर्क प्रोफाइल को स्टोर कर सकता है. जिसके चलते यूजर्स को कई फिजिकल सिम साथ रखने की ज़रूरत नहीं पड़ती हैं और ज़रूरत पड़ने पर उन्हें डालने की परेशानी नहीं होती हैं. और आप बड़े आसानी से अपने फ़ोन की नेटवर्क सेटिंग से दूसरे नेटवर्क में भी स्विच कर सकते हैं.
फिजिकल सिम कार्ड के फायदें
फिजिकल सिम कार्ड एक पुराना पारंपरिक सिम कार्ड है, जिसे काफी लंबे समय से एक बड़ा वर्ग इस्तेमाल कर रहे है. इस सिम को फिजिकल तौर पर मोबाइल में डालना पड़ता हैं. फिजिकल सिम कार्ड की बात करें तो इसमें कोई खास फीचर लोगों को नहीं मिलती हैं. वहीं अगर इसके फायदों की बात करें, तो फिजिकल सिम कार्ड, eSIM की तुलना में आसानी से मिल जाता है. इसके पीछे की वजह eSIM का हर मोबाइल डिवाइस में सपोर्ट नहीं करना है. इसके अलावा फिजिकल सिम (Physical Sim) लोगों को eSIM की तुलना में काफी कम दाम और आसानी से मिल जाता है. वहीं फिजिकल सिम कार्ड को चलाना भी काफी आसान पड़ता है.
आखिर में हम आपसे यही कहना चाहेगे कि आपको जो भी सिम लेना हो वो आप सोच समझकर लीजिये, क्योंकि दोनों ही सिमों के अलग-अलग फायदें हैं.
निष्कर्ष :
दोनों सिमों का काम समांतर हैं, जो भी सिम आप के सहुलियक के हिसाब से अच्छा लगे वो ले! लेकिन आप टेक्नोलॉजी की बढती इस दुनिया में अपग्रेड रहना चाहते है तो आपको eSim की तरफ जरुर रुख करना चाहिए क्योंकि इसके फिजिकल सिम कार्ड की तुलना में अलग ही कुछ फ्यूचर्स हैं
ये भी पढ़ें : Mobile Network Tips: हर रोज हो रही नेटवर्क में समस्या तो ये है समाधान, आईफोन और एंड्रॉयड दोनों के लिए तरीका जानें.