T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा को 2022 की शुरुआत में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का कप्तान के रूप नियुक्त किया गया था. उनके कप्तान रहते भारत 2022 T20 World Cup तथा 2023 में एक दिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी हार चुकी है. अब एक बार फिर उनके कंधों पर T20 World Cup 2024 में करोड़ों फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरने की जिम्मेदारी आ गई है. 2 जून से वेस्टइंडीज और USA में टी20 क्रिकेट के महाकुंभ की शुरुआत होने वाली है. इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रहे हैं, जिससे रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ने वाले हैं।
रोहित शर्मा ‘The Greatest Captain’
रोहित शर्मा ने T20 फॉर्मेट में पहली बार टीम इंडिया के लिए कप्तानी साल 2017 में की थी. पिछले करीब 7 साल में वो 54 मैचों में भारत के कप्तान रह चुके हैं, जिनमें उन्होंने 41 बार टीम को जीत दिलाई हैं. उनकी अगुवाई में टीम को केवल 12 बार ही पराजय को झेलनी पड़ी है और रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का सिर्फ एक मैच रद्द हुआ था. बता दें कि एमएस धोनी ने 72 t20 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाला हुआ हैं, जिनमें वो 41 बार टीम को जीत दिलाये थे. इसका मतलब t20 वर्ल्ड कप 2024 में एक जीत दर्ज करते ही रोहित शर्मा, भारत के लिए कप्तान बतैर सबसे अधिक बार मुकाबले जीतने वाले खिलाड़ी बनने वाले हैं।
विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 2017-2021 के बीच करीबन 50 टी20 मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तान की कमान संभाले हुए है. कोहली का टी20 में कप्तानी रिकॉर्ड बहुत खराब रहा हैं क्योंकि वो 50 में से सिर्फ 30 बार टीम को जीत दिला पाए, 16 मुकाबलों में हार मिली, 2 मुकाबले टाई रहे और 2 मैच रद्द हुए थे. जीत प्रतिशत पर गौर किया जाये तो रोहित शर्मा अभी फिलहाल अन्य कप्तानों से बहुत आगे हैं. उन्होंने अब तक टी20 क्रिकेट में कप्तान रहते भारत को करीब 76 प्रतिशत मैचों में जीत हासिल करवाई है।
कप्तान रहते कितने रन बनाए?
रोहित शर्मा ने भारत के लिए कप्तान के रूप में 54 मैच खेले हुए हैं, जिनमें उन्होंने 33.6 के औसत से 1,648 रन तक बनाए हुए हैं. अपनी कप्तानी में उन्होंने टी20 क्रिकेट में 3 शतक (100+ रन) और 10 अर्धशतकीय (50+ रन) की पारियां भी खेली हुई हैं. उन्होंने अभी तक अपना आखिरी टी20 मुकाबला जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला हैं, जिसमें उन्होंने 121 रन की नाबाद पारी खेले हैं।