Hanta Virus : चूहों से फैलने वाला हंता वायरस ने अमेरिका की चिंता को और बढ़ा दी है. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 जनवरी से लेकर 1 जुलाई, 2024 तक 7 लोगों हंता वायरस पल्मोनरी सिंड्रोम (HPS) की चपेट में आये हुए हैं. जिनमें से 3 की मौत भी हो गई है. ये तीनों मरीज एरिजोना के हैं. स्वास्थ्य विभाग ने एक अलर्ट को भी जारी कर दिया है. बता दें कि HPS सांस से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जानिए यह वायरस इंसानों के लिए कितना खतरनाक है और इससे कैसे बच सकते है।
क्या है ये हंता वायरस (What is Hanta Virus?)
यह वायरस ग्रैंड कैन्यन (Grand Canyon) राज्य में मिलने वाले हिरण चूहों से फैलने वाला वायरस है. एक बार इसकी चपेट में आने के बाद इंसानों में बुखार, सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द की कई बड़ी समस्या हो सकती है, जो बहुत जल्द सांस लेने की तकलीफ बन सकती है. वैसे तो हंता वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में नहीं फैलता है लेकिन यह एक जगह तक सीमित नहीं रहता है, जिससे यह काफी खतरनाक बन जाता है।
हंता वायरस के लक्षण (Symptoms of Hanta Virus)
हंता वायरस की चपेट में आने पर आप को थकान, बुखार, सिरदर्द, ठंड लगना, मांसपेशियों में दर्द, मतली, उल्टी और पेट दर्द जैसी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसके बाद खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसी कई बड़ी समस्याएं हो सकती हैं. रीनल सिंड्रोम (Haemorrhagic Fever with Renal Syndrome) के साथ रक्तस्रावी बुखार के लक्षण 1 से 8 हफ्ते के बाद दिखाई देते हैं. इसकी वजह से धुंधला दिखाई आने लगता है. गंभीर मामलों में लो ब्लड प्रेशर और किडनी फेलियर जैसी बड़ी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं।
हंता वायरस का इलाज (Hanta Virus Treatment)
CDC के मुताबिक, हंता वायरस का कोई खास इलाज या वैक्सीन फ़िलहाल नहीं बना है. हालांकि, अगर संक्रमितों की पहचान जल्द से जल्द हो जाती है तो उन्हें जल्दी ठीक होने में काफी मदद मिल सकती है. वहीं, स्थिति गंभीर होने पर मरीजों को इंटुबैट करते हैं. इससे गंभीर संक्रिमित होने पर सांस लेने की समस्या होने पर ऑक्सीजन थेरेपी भी दी जाती है।
हंता वायरस में मृत्यु दर (Hanta Virus Death Rate)
CDC के मुताबिक, हंता वायरस में मृत्यु दर करीबन 38% होती है. इस बीमारी का पता लगाने में 1 से 8 हफ्तों का समय लग सकता है. HPS का एक फैमिली ग्रुप में पाया जाता है, जो मुख्यताः तौर से कृन्तकों से फैलता है. दुनियाभर में लोगों में कई अलग-अलग बीमारी सिंड्रोम की वजह हो सकता है।
Disclaimer: इस रिपोर्ट में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स या डॉक्टर्स रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ / डॉक्टर्स से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें: Heart Health : दिल को कैसे रखें सुरक्षित ताकि कोई बीमारी ना आए पास!