Hardik Pandya Natasa Stankovic: मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या बुरे दौर से गुजर रहे हैं. पहले उनकी टीम खराब प्रदर्शन के साथ IPL 2024 सीजन से बाहर हुई और अब उनका घर टूटने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तो पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक तलाक लेने वाले हैं. हालांकि हार्दिक और नताशा के तलाक को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पांड्या की प्रॉपर्टी का 70% का हिस्सा नताशा ले जाएंगी. पांड्या या नताशा की तरफ से तलाक को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।
Hardik Pandya Natasha Divorce News : पांड्या और नताशा काफी समय से एक साथ नहीं दिखे. इन दोनों इंस्टाग्राम पर आखिरी बार 14 फरवरी को फोटो शेयर हुआ थी. हालांकि इसके बाद एक फंक्शन के वीडियो में दोनों एक साथ दिखे थे. लेकिन अब तलाक की खबरों ने तूल पकड़ लिया है. रिपोर्ट की मानें पांड्या को अपनी प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत का हिस्सा नताशा को देना होगा. इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी कई पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. हार्दिक पांड्या करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक हैं. वे आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस से मिलने वाली मैच फीस के साथ-साथ और भी कई तरीकों से अच्छे कमाई करते हैं।
👆🏾Link
Hardik Pandya faces tough times: IPL losses, divorce rumors, and potential 70% property loss to his wife. Does he deserve this challenging phase?
Those who are the supporters of #HardikPandya in this difficult phase , join us today at 6 pm. pic.twitter.com/xSNeneMobc
— Bhavesh Gujrati (@Bhaveshlivelife) May 26, 2024
कितमी कमाई कर पाते हैं हार्दिक पांड्या :
पांड्या आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. उन्हें टीम की ओर से फीस के तौर पर 15 करोड़ रुपए मिलते थे. वे इससे पहले गुजरात टाइटंस(GT) का हिस्सा थे. गुजरात की टीम भी पांड्या को इतने ही पैसे देती थी. उन्हें इसके साथ भी भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से भी मैच के लिए फीस मिलती हैं. हार्दिक की करोड़ों में कमाई है. इसके साथ-साथ वे ब्रांड एंडोर्समेंट से भी करोड़ों में कमाई करते हैं।
Big challenge awaits 💥 pic.twitter.com/jGej0DfKzb
— hardik pandya (@hardikpandya7) April 21, 2024
हार्दिक का वडोदरा और मुंबई में है करोड़ों का घर:
पांड्या ने मुंबई सिटी में एक अपार्टमेंट लिया है. न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें 30 करोड़ रुपए में घर लिया हैं. इसके साथ ही उनके पास वडोदरा में एक पैंटहाउस भी है. इसकी कीमत भी करोड़ों में लगाई जाती है. लेकिन तलाक के बाद पांड्या की स्थिति खराब हो सकती है क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नताशा तलाक के बाद 70 प्रतिशत हिस्सा ले जा सकती हैं।