Haryana AAP Candidates List: AAP ने चौथी लिस्ट में 21 सीटों पर उम्मीदवार के नाम जारी, विनेश फोगाट के खिलाफ जुलना से WWE की रेसलर को टिकट.

By
On:

Haryana AAP Candidates List: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने अपनी चौथी उम्मीदवार सूची जारी कर दी है, जिसमें 21 कैंडिडेट्स के नाम की लिस्ट जारी कर दी हैं. इस चुनाव के लिए आप की ओर से कुल 61 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी गयी है. AAP ने अपनी नई लिस्ट में जुलना से एक महिला पहलवान को भी टिकट दिया है.

दरअसल, जुलाना से कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार विनेश फोगाट के सामने आम आदमी पार्टी ने WWE की रेसलर कविता दलाल को चुनाव में टिकट की घोषणा की है.

आप कैंडिडेट चौथी लिस्ट हुई जारी

  • अंबाला कैंट से राज कौर गिल
  • यमुना नगर में ललित त्यागी
  • लाडवा से जोगा सिंह
  • कैथल से सतबीर गोयत
  • करनाल से सुनील बिंदल
  • पानीपत ग्रामीण से सुखबीर मलिक
  • गानौर से सरोज बाला राठी
  • सोनीपत से देवेंद्र गौतम
  • गोहाना से शिव कुमार रंगीला
  • बरोदा से संदीप मलिक को टिकट दिया है.

वहीं पर देखा जाये तो

  • जुलाना से कविता दलाल
  • सफीदोन से निशा देशवा,
  • तोहाना से सुखविंदर सिंह गिल
  • कालांवाली से जसदेव निक्का
  • सिरसा से शाम मेहता
  • उकलाना से नरेंद्र उकलाना
  • नारौंद से राजीव पाली
  • हंसी से राजेंद्र सोरखी
  • हिसार से संजय सतरोदिया
  • बादली हैप्पी लोहचाब और गुड़गांव सीट से निशांत आनंद को टिकट दिया है.

इसे भी पढ़े: Haryana BJP Candidates Second List: हरियाणा में बीजेपी ने जारी की 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, दो मुस्लिम चेहरे पर जताया भरोसा.

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

For Feedback - contact@bh24news.com

Leave a Comment