Haryana Assembly Election Manifesto: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थम चुका है और आज मतदान की बारी है उससे पहले जाने कांग्रेस बीजेपी और आम आदमी पार्टी के साथ-साथ और भी दलों के घोषणा पत्र के बारे में।
हरियाणा चुनाव के लिए प्रचार थम गया है और अब राजनीतिक पार्टियों उनके उम्मीदवारों की किस्मत के फैसले की घड़ी आ गई है मतदान में अब कुछ ही समय बचा है और राजनीतिक दलों का फोकस अब चुनाव प्रचार से हटकर अपने-अपने लक्षण वॉटर के वोट घरों से बाहर निकलवा कर भूत तक ले जाने पल करने पर है जनता भी अब प्रचार का शोर थमने के साथ एक-एक दल के चुनावी वादों और इरादों पर मंथन कर रही है की किसे वोट देना है और किस नहीं इन सब के बीच एक कड़ी राजनीतिक दलों की ओर से नेताओं की ओर से किए गए वादे भी है इनमें हम चुनाव घोषणा पत्र के बारे में बताएंगे किस पार्टी की घोषणा पत्र में किन नेताओं ने क्या-क्या कहा है।
कैश।
जीतने के लिए लगभग हर दल ने डायरेक्ट कैश बेनिफिट का दाम चला है कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के साथ ही जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी हर दल के पिटारे में कैश बेनिफिट का दाम है बीजेपी ने महिलाओं को हर महीने ₹2100 देने का वादा किया है और कांग्रेस ने महिलाओं को ₹2000 और आम आदमी पार्टी ने ₹10000 देने का फर्म का वादा किया है।
कैश बेनिफिट के वादे की होड़ में दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी भी पीछे नहीं है जेपी ने बेरोजगार युवाओं को ₹11000 मासिक भत्ता और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ₹20000 और यूपीएससी की तैयारी के लिए ₹100000 और गर्भवती महिलाओं को ₹5000 महीने और वृद्धा पेंशन को बढ़ाकर 5100 करने का वादा किया है इंडियन नेशनल लोकदल ने वृद्धा पेंशन योजना को 7500 करने का साथ-सा द ₹21000 बेरोजगारी भत्ता देने और महिलाओं को ₹1100 मासिक रसोई खर्च देने का भी वादा किया है।
मुफ्त योजनाएं।
अंग्रेज से लेकर इंडियन नेशनल लोकदल और जननायक जनता पार्टी तक हर दल के घोषणा पत्र मुक्त योजनाओं की बहार है कांग्रेस ने 25 लख रुपए तक के मुक्त इलाज के साथ ही वंचितों को 100 वर्ग गज का प्लॉट और 350000 रुपए की लागत वाला दो कमरों का मकान देने के साथ ही 300 यूनिट तक बिजली फ्री और वृद्धावस्था दिव्यांग और विधवा पेंशन की राशि बड़ा कक्षा 6000 करने का वादा किया है।
कर्ज।
किसान से लेकर युवा तक कर्ज भी करीब करीब हर राजनीतिक गले के मेनिफेस्टो का अंक बना है बीजेपी ने ओबीसी वर्ग के उद्यमियों को मुद्रा योजना के अतिरिक्त हरियाणा सरकार की गारंटी पर 25 लख रुपए तक कार्य उपलब्ध कराने का वादा किया है वहीं जननायक जनता पार्टी ने भी गरीब परिवार के युवाओं को अपने व्यवसाय के लिए ₹300000 तक का ब्याज मुक्त लोन बिना किसी गारंटी का देने का वादा किया है कांग्रेस यूपीए सरकार के समय किसान कर्ज माफी को अपनी उपलब्धि के रूप में किसानों के बीच ले जा रही है।
किसान।
संकल्प पत्र में 24 फसलों की एसपी पर खरीद का वादा किया है वहीं कांग्रेस ने किस आयोग के गठन और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दी है जेपी ने किसानों का ट्रैक्टर खरीदने पर लोन के लिए जमीन की शर्त को हटाने की बात कही है आई एन एल डी ने किसानों के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट की सभी सिफारिश को लागू करने के साथ ही एसपी की गारंटी देने का वादा किया है खेलों की बात करें तो सत्ताधारी भाजपा ने हर जिले में ओलंपिक नर्सरी का वादा किया है और जननायक जनता पार्टी ने झज्जर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के साथ ही सोनीपत में कबड्डी स्टेडियम और जींद सहित 4 जिलों में शूटिंग रेंज स्थापित करने के वादा किया है।
इसे भी पढ़ें: Haryana Election 2024: उस पार्टी को वोट करें जो… हरियाणा के वोटरों से विनेश फोगाट की खास अपील