GURUGRAM NEWS :Haryana Board Topper Girl आधुनिक समय में लडकियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, चाहे वो सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट, विज्ञान हो या प्रौद्योगिकी हर क्षेत्र में लडकियां अपना नाम बना रही है। समाज को एक ऐसी दिशा देने का काम कर रही है जो समाज के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षा के क्षेत्र में भी लडकियां नए आयाम स्थापित कर रही है। इसी का एक उदाहरण हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के हालही में आए रिजल्टस में स्पष्ट रुप से देखने को मिल रहा है। बहुत सी लडकियों ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल किया है। इन्हीं लडकियों में से एक लडकी गुरुग्राम जिले के पथरेड़ी गांव की है। जिसने 99.2 प्रतिशत अंक के साथ जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया है।
विशाखा ने हरियाणा 10th बोर्ड की परीक्षा में 500 में से 496 अंक लाकर पूरे जिले का नाम रौशन कर दिया है। विशाखा की सफलता से ना सिर्फ उसके घर परिवार बल्कि पूरे इलाके में खुशी की लहर है।विशाखा ने अपने बेहतर परिणाम का श्रेय स्कल टीचर्स को दिया व बताया कि वे एक दिन में कम से कम 5 घंटे आवश्य ही अपनी पढाई को देती थी और एग्जाम के समय में विशाखा इससे भी अधिक समय पढती थी। विशाखा अपने आगे की पढाई नॉन मेडिकल स्ट्रीम से पूरी करेगी। आपको बता दें कि विशाखा आगे चलकर यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करना चाहती है।
BH24 NEWS से खास बातचीत में विशाखा ने बताया कि दसवीं बोर्ड की परीक्षा के लिए उसने किसी भी तरह की कोचिंग क्लासेस या ट्यूशन नहीं ली। सेल्फ स्टडी और स्कूल की मदद से ही विशाखा ने 496 अंक प्राप्त किए हैं।
Haryana Board Topper Girl
पूरे परिवार में विशाखा की सफलता पर खुशी का माहौल बना हुआ है। विशाखा की सफलता पर परिजनों ने मुंह मीठा कर विशाखा का स्वागत किया व भविष्य में भी इसी प्रकार बेहतर प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। विशाखा के माता-पिता ने बताया कि विशाखा बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी तेज रही है। बचपन से ही उसे खेल कूद में कोई अधिक रुचि नहीं रही। पूरे गांव में विशाखा की सफलता का जश्ल मनाया जा रहा है। दूर दूर से लोग विशाखा को बधाईयां दे रहे है।
वहीं गांव के सरपंच का कहना है कि गांव में लड़कियों की पढ़ाई को लेकर काफी सकारात्मक माहौल है। लोग लड़कियों की पढ़ाई को लेकर काफी सजग है। तथा उन्हें आगे बढने में लडकियों के परिवारजन उनका पूरा सहयोग करते है ताकि आगे चलकर वे अपना और अपने परिवार का नाम रौशन करें और एक शिक्षित समाज का गठन करने में पूरा पूरा सहयोग करें। समाज में लडकियों को लेकर अभी भी बहुत सी कुरीतियां विद्यमान है और कई क्षेत्रों में महिलाओं को शोषण का शिकार भी होना पडता है। किंतु यदि महिला शिक्षित होती है तो वह अपने अधिकारों का प्रयोग कर स्वयं को शोषित होने से बचा सकती है और समाज को नई राह दे सकती है।