Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले राज्य में सियासी बयार तेज हो रहा है और इसी बीच पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, दोनों पहलवानों ने चुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा से पहले ही कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात किया हैं.
सिर्फ यही नहीं, पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस से दोस्ती के कई ऐसे पल भी दिखे हैं, जिन्हें इस बात की संकेत माना जा रहा है कि वे कांग्रेस में शामिल होकर हरियाणा में विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. इसका अंदाजा इन बातों से लगाया जा सकता है.
पहलवानों की बीजेपी से नाराजगी
दरअसल, साल 2023 से चल रहे भारतीय पहलवानों के विरोध का कारण भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह थे. पहलवानों ने उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए लंबे समय तक प्रोटेस्ट किया था. इस समय से ही पहलवानों की भाजपा से नाराजगी साफ साफ़ दिख रही थी.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया था विनेश फोगाट का स्वागत
दरअसल, पेरिस ओलिंपिक 2024 गेम्स में बड़ी निराशा हाथ लगने के बाद जब पहलवान विनेश फोगाट अपने देश वापस आईं तो हरियाणा कांग्रेस के नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें खुद एयरपोर्ट जाकर स्वागत किया था. इसके बाद उनके गांव तक रोड शो में भी साथ दिया था. दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर बलाली पहुंचने तक विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के साथ दीपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई बड़े कांग्रेसी नेता साथ रहे थे.
राहुल गांधी से भी पहलवानों किये थे मुलाकात
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों को जोर इस दौरान भी मिला रही, जब दोनों की कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी से मुलाकात हुई. एक-दो दिन में कांग्रेस हरियाणा में अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने जा रही है. वहीं, कैंडिडेट लिस्ट जारी होने से पहले पहलवानों की यह मुलाकात इस बात के संकेत पर जोर दे रही है कि विनेश फोगाट और पूनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव में बतौर उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते हैं.
फोगाट और पूनिया को कहां से टिकट मिलने की हैं संकेत?
बात किया जाये तो बजरंग पुनिया को बादली सीट से टिकट दिया सकता है. इस सीट से कांग्रेस के कुलदीप वत्स इस समय बतौर विधायक हैं. वहीं विनेश फोगाट अगर चुनाव लड़ती हैं तो उन्हें कांग्रेस बारड़ा या जुलाना से टिकट मिल सकती है. बारड़ा उनका घर है, तो वहीं जुलाना ससुराल भी है.
इसे भी पढ़ें: हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के समर्थन में है राहुल गांधी।