Haryana Elections 2024: सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) क्या फिर से करनाल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे? पत्रकारों के सवाल पर नायब सिंह सैनी ने कहा, “यह मैं तय नहीं कर सकता हूँ कि मैं कहां से चुनाव लड़ूंगा और कहाँ से नहीं. यह पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड (Parliamentary Board) की बैठक में तय की जाएगी कि मुझे कहां से विधानसभा का चुनाव लड़ना है. पार्टी ही मुझे कुरुक्षेत्र से करनाल तक लेकर आई थी. ऐसे में पार्टी जो भी फैसला लेगी, उसे मैं खुशी ख़ुशी स्वीकार करूंगा, उससे पहले मैं इस विषय पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूँ.”
‘भर्ती रोको गैंग’ को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस पर निशाना शाधते हुए कहा, “यह कांग्रेस के द्वारा खड़ा किया हुआ गैंग है, जिसे कुछ लोगों के द्वारा संचालित हो रहा है, क्योंकि कुछ लोग इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं कि कैसे हरियाणा के युवाओं को बिना पर्ची और खर्ची के नौकरी मिल रही है. हम चाहते हैं कि हमारे युवाओं को अपने प्रदेश में ही रोजगार मिल पाए, लेकिन कांग्रेस इस राह में रोड़ा अटकाना चाहती है, मगर हम ऐसा बिलकुल नहीं होने देंगे.”
काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती: सीएम नायब सैनी
सीएम नायब सैनी ने कहा कि जब तक भाजपा सत्ता में है. हरियाणा प्रदेश के युवाओं के हितों में किसी भी तरह की बाधा को उत्पन्न नहीं होने देंगे, युवाओं का हित हमारे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता होती है. सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए बयान दिया, ”बड़े बुजुर्ग पहले ही कह चुके हैं कि “काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है”. मौजूदा राजनीति में कांग्रेस के हालात भी कुछ इसी तरह के बने हुए हैं.”
कांग्रेस जनता के बीच अपना विश्वास खो चुकी हैं: सीएम नायब सैनी
सीएम नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश के जनता के बीच अपना विश्वास पूरी तरह से खो चुकी है. कांग्रेस ने जिस तरह से जनता को छला है, उसे देखते हुए मुश्किल ही है कि अब यह कांग्रेस फिर कभी जनता का विश्वास अर्जित कर पाए. कांग्रेस ने हमेशा से ही जनता के हितों का इस्तेमाल अपने राजनीतिक हित के लिए किया हुआ है, इसी वजह से आज कांग्रेस की ऐसी दुर्गति हुई है.