Entertainment
Trending

Haseen Dilruba 2 Release Date: फिर से कातिलाना मानसून, जाने- कब और कहां रिलीज होगी तापसी की नई फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’.

Haseen Dilruba 2 Release Date: तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की एक और नई फिल्म “Phir Aayi Haseen Dillruba” की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है. फिल्म बहुत जल्द OTT प्लेटफार्म Netflix पर रिलीज होने वाली है.

Haseen Dilruba 2 Release Date: तापसी पन्नू साल 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर एक फिल्म लेकर आईं थीं, जिसका नाम हसीन दिलरुबा था. यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी, जिसकी कहानी ने सभी के दिल पर राज़ कर रखा था. इस फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे ने भी काफी अहम भूमिका को निभाते हुए नजर आए थे. फिल्म की कहानी एक ऐसी पत्नी की थी, जिसके पति की हत्या में शक उसपर गहराता है. अब मेकर्स इस फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज करने की तैयारी में हैं, जिसकी रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है.

Haseen Dilruba 2 Release Date

अब तापसी पन्नू फिर से हसीन दिलरुबा बनकर ott प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स लौटने वाली हैं. नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसकी रिलीज डेट से मेकर्स ने पर्दा हटा दिया है. इस फिल्म की घोषणा कुछ वक्त पहले मेकर्स ने एक छोटे से टीजर के साथ किया था. तब से फैंस इस फिल्म के OTT पर रिलीज होने का इंतजार में बैठे हुए थे. अब रिलीज डेट के लिए भी मेकर्स ने एक शानदार टीजर को रिलीज किया हुआ है, जो कि काफी ही रोमांचक है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

कैसा है “फिर आई हसीन दिलरुबा” का Teaser

टीजर की शुरुआत ऋषि कपूर की फिल्म कर्ज के गाने इक हसीना थी, इक दीवाना था के जरिए शुरू होती है. फिर तापसी पन्नू की किताब के साथ एक फोटो भी सामने आती है और आवाज आती है कि ‘9 अगस्त को टपकेगा खून, आएगा कातिलाना मानसून’. इसके बाद विक्रांत मैसी की एंट्री होती हुई दिखती हैं और किताब पर लिखा होता है, ‘9 अगस्त की हसीन रात दिलरुबा के साथ’.

फिल्म में इस बार विक्की कौशल के भाई सनी कौशल भी नजर आने वाले हैं. सनी कौशल एंट्री के साथ उस किताब पर लिखा हुआ होता है, ‘9 अगस्त को दिल पिघलेंगे, इश्क का जहर निगलेंगे’. फिर वॉइसओवर चलता है कि, ‘सबको इश्क का पाठ पढ़ाने फिर आई हसीन दिलरुबा 9 अगस्त को सिर्फ Netflix पर’.

Haseen Dilruba 2 Teaser

लीड रोल में नजर आएंगी तापसी पन्नू

बता दें कि इस फिल्म के पहले पार्ट में तापसी पन्नू ने रानी का किरदार को निभाया हैं और विक्रांत मैसी “ऋषभ सक्सेना” उनके पति की भूमिका को निभाते हुए नज़र आये थे. हसीन दिलरुबा विनी मैथ्यू (Vinil Mathew) द्वारा निर्देशित और कनिका ढिल्लन द्वारा लिखित फिल्म हैं. इसके अलावा तापसी के वर्कफ्रंट की बात किया जाये तो वह अगली बार अपनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म वो लड़की है कहां में नजर आने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ प्रतीक बब्बर और प्रतीक गांधी भी नजर आने वाले हैं. फिल्म अरशद सैयद द्वारा लिखित और निर्देशित होनी वाली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

इसे भी पढ़ें: Mirzapur Season 4: कब रिलीज होगा मिर्जापुर सीजन 4? अली फजल ने अपकमिंग पार्ट को लेकर किया हैं ये बड़ा खुलासा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *