Arjun Chhal – Health Care : अर्जुन की छाल दिल की हर एक बीमारी को ठीक करने के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है यह सदियों से आयुर्वेद में इसको एक चमत्कारी पेड़ माना जाता है इसकी छाल को दिल की हर एक बीमारी को ठीक करने के लिए कारगर माना जाता है.
अर्जुन छाल के कई फायदे हैं आज उसी के बारे में हम बात करेंगे:
अर्जुन की छाल हृदय के विकारों में:
हृदय से संबंधित तमाम विकारों जैसे कि अनियमित धड़कन और सूजन आदि को दूर करने में भी अर्जुन वृक्ष का चल सहायक होता है या स्टॉक के खतरे को भी काम कर दिया है इसके लिए अर्जुन वृक्ष की छाल को जंगली प्याज की समान मात्रा के साथ मिलाकर चूर्ण बने इस चुन्नू को रोजाना आधा चम्मच दूध के साथ हृदय रोगी को देने से हृदय की मांसपेशियों को मजबूती मिलती है यह ब्लॉकेज को भी लाभदायक होता है और खाना खाने के बाद दो चम्मच लगभग 20mm ले.
पेशाब की रुकावट को दूर करने में सहायक:
अर्जुन की छाल से बना हुआ काढ़ा पीने से पेशाब की रुकावट दूर होती है इसके लिए अर्जुन की छाल को पीस कर दो कब पानी में उबले जब पानी आधा हो जाए तो उसे ठंडा कर कर रोगियों को पिलाई और यह पिलाने से पेशाब की रुकावट को भी दूर कर देता है
सूजन को कम करने में सहायक:
अर्जुन की छाल की भूमिका सकारात्मक होती है इसके लिए अर्जुन वृक्ष की छाल का महीन पीस हुआ चुने पांच या 10 ग्राम मात्रा में पानी में मिलाकर पीने से हृदय रोगियों को पिलाई तो इसे हृदय की सूजन में काफी कमी आती है इसको लगभग 3 से 4 महीने तक लगातार हम रोजाना सेवन करें तो इसमें कई ऐसे प्राकृतिक लाभदायक है जो हमारे हृदय को स्वच्छ करता है और सूजन से बचाता है
मधुमेह में भी है कारगर:
शुगर के मरीज अर्जुन की छाल से अपनी परेशानी को खत्म कर सकते हैं इसके लिए उन्हें अर्जुन की छाल के चूर्ण को जामुन बीजों के साथ समान मात्राएं मिलकर घूमने पानी के साथ यह तो उससे काफी सहायता मिलती है और मधुमेह जैसी घातक बीमारी से आपको आराम मिल सकता है इसका सेवन आपको तीन से चार महीने अगर आप करते हैं तो आपको इसका असर दिखने लगेगा
त्वचा के लिए है काफी फायदेमंद:
त्वचा की कई समस्याओं को खत्म करने में अर्जुन की छाल का असर प्रभावशाली होता है अर्जुन की छाल और बादाम हल्दी और कॉपर की एक समान मात्रा को पीसकर उबाल ले और चेहरे पर लगा ले तो उस चेहरे के सारे रिंकल्स चले जाते हैं और चेहरा का रंग निखार आता है
मोटापा दूर करने में है काफी सहायक:
मोटापे से परेशान लोग अर्जुन की छाल का कथा सुबह शाम पीकर अपने इस परेशानी को कम कर सकते हैं इससे मोटापे को इतनी तेजी से काम करता है कि एक महीने में इसका असर आपको दिखने लगेगा
खांसी में है सहायक:
सूखे हुए अर्जुन की छाल का बारीक पाउडर और ताजा हरे आडुसे के पतो के रस में मिलकर हम इसको रोज जाना अगर सेवन करें तो हमें इससे के सेवन से खांसी में काफी सहायता मिलती है और यह इसको दूर करने में आपकी मदद करेगा
बीपी के समस्या से मिल सकता है छुटकारा:
अर्जुन की छाल से काफी लाभदायक साबित होता है बीपी की मरीज के लिए दरअसल इसकी छाल कोलेस्ट्रॉल को काम करके लिपिड ट्राइग्लिसराइड का भी अस्तर घटना है जिसकी वजह से आपके उच्च रक्तचाप यानी की बीपी की समस्या से छुटकारा मिल सकता है अर्जुन की छाल का पाउडर बनाकर अगर आप रोजाना सुबह शाम सेवन करते हैं गर्म पानी के साथ तो आपके उच्च रक्तचाप यानी कि हाई बीपी की समस्या से आपको निजात मिल सकती है इसको आपको उपयोग करने के लिए कम से कम 2 महीने का समय लेना चाहिए जिससे आपको उच्च रक्तचाप यानी की बीपी की समस्या से छुटकारा मिल सके.
इसे भी पढ़े: High BP : आज हम जानेंगे हाई ब्लड प्रेशर को जड़ से कैसे खत्म करें: