Himachal Pradesh Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से आई बाढ़ के चलते मरने वालों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 22 तक पहुंच गया… 30 से ज़्यादा गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए बचाव कार्य अभियान तेज़ी से चल रहा है…
कुल्लू निरमंड के समेज गाओ के रामपुर में लगभग 25 लोगों के गुमशुदा होने की बात कही जा रही है।
9 शवों को मंडी के राज भान गांव से निकाला गया है। वहीं निर्माण से तीन शव निरमंड और बागपुर से बरामद हुए हैं। वहीं समेज ओर धड़खोल के आस पास के इलाकों से 10 लाशें मिली हैं।
ALSO READ THIS: RBI: बृहस्पतिवार को रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने कहा कि यूपीआई टैक्स पेमेंट की लिमिट 1 लाख से बढ़कर अब 5 लाख कर दी जाएगी।