Dermatology kaise Bane : जैसा कि आप लोगों को यह पता है कि आज के समय में हर व्यक्ति का अपना एक सपना होता है कि वह अपना करियर किसी विशेष फील्ड में बना सके ऐसे में अगर आपकी पढ़ाई विज्ञान से कर रहे हैं और आपका सपना डर्मेटोलॉजी बनने का है लेकिन आप किस प्रकार से एक सक्सेसफुल डर्मेटोलॉजी बन सकते हैं इसके बारे में नहीं जानते हैं तथा आप उसके बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो हम आपको यह बता दे की डर्मेटोलॉजिस्ट मुख्य तौर पर नाखून , कपाल ,और स्किन से संबंधित डिजीज का ट्रीटमेंट करते हैं।
और अब आपके मन में यह क्वेश्चन आएगा कि डर्मेटोलॉजिस्ट कैसे बनेंगे? तो अगर आप इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि हम आज के हमारे इस आर्टिकल में How to Become Dermatology Full Details in hindi में बताने वाले हैं तो बने रहिए हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक।
How to Become Dermatology Full Details in hindi: Highlights
Name of the Article | How to Become Dermatology Full Details in hindi |
Type of Article | Career |
Article Useful For? | All Our Young And Teen Age Students |
Type of Job | Online |
Detailed Information of How to Become Dermatology Full Details in hindi | Please Read The Article Completely. |
What Is Dermatology ?(डर्मेटोलॉजी क्या होता है?)
अगर कोई भी व्यक्ति त्वचा से रिलेटेड चीजों का एक्सपर्ट बनना चाहता है तो उसे डर्मेटोलॉजिस्ट की पढ़ाई करनी होगी डर्मेटोलॉजी शब्द साइंस का लैंग्वेज है जिसके तहत नाखून, कपाल और स्किन से जुड़े डिजीज का ट्रीटमेंट कैसे करना है उसके बारे में स्टूडेंट्स को जानकारी दी जाती है डर्मेटोलॉजी की पढ़ाई करने के बाद आप एक स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर यानी डर्मेटोलॉजिस्ट बन सकते है। डर्मेटोलॉजी में मेडिकल और सर्जिकल दोनों तरह की पढ़ाई करवाई जाती है । अगर आप यह जानना चाहते हैं की डर्मेटोलॉजिस्ट किसे कहते हैं तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की डर्मेटोलॉजी में स्पेशलिस्ट फिजिशियन को डर्मेटोलॉजिस्ट कहते हैं।
Dermatology Course Eligibility (डर्मेटोलॉजी कोर्स करने की गुण)
यहां हम आपको बता दें कि डर्मेटोलॉजिस्ट की पढ़ाई करने के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (PCB) से पास करना बहुत ही जरूरी है इसके अलावा डर्मेटोलॉजिस्ट के फील्ड में मास्टर डिग्री करने के लिए उनके पास बैचलर की डिग्री होना आवश्यक है। PHD करने के लिए कैंडिडेट का किसी भी सम्मान प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर्स पास होना जरूरी है और जो स्टूडेंट विदेश में जाकर अपना पढ़ाई करना चाहते हैं उसके लिए विदेश में पढ़ाई कैंडिडेट का इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे के IELTS, TOEFL, PTE मार्क्स आवश्यक है GRE/GMAT के मार्क्स होने ही चाहिए तभी जाकर उनको विदेश के इंस्टीट्यूट में दाखिला मिल पाएगा।
Entrance Exam For Dermatology Course (डर्मेटोलॉजी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा)
डर्मेटोलॉजिस्ट कोर्स के लिए अगर आप जब भी दाखिला करवाएंगे तो उसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा देने होते हैं जिसे हमने नीचे चर्चा किया है:
- AIIMS PG
- JIPMER PG
- NEET
- UGC NET
- ICMR JRF
डर्मेटोलॉजिस्ट के फील्ड में विभिन्न प्रकार के कोर्स को कर सकते हैं इसके बारे में हमने नीचे बताया है:
- डिप्लोमा इन डर्मेटोलॉजी
- डिप्लोमा इन स्किन एंड वेनरियोलॉजी एंड डर्मेटोलॉजी
- डिप्लोमा इन डर्माटोलॉजी, वेनरियोलॉजी एंड लेप्रोसी
- एससी. डर्माटोलॉजी
- एससी. डर्मेटोलॉजी
- डी.( डर्मेटोलॉजी & वेनरोलॉजी)
- डी.( डर्मेटोलॉजी)
Top indian Institute for Dermatology course (डर्मेटोलॉजिस्ट कोर्स के लिए बेस्ट इंडियन इंस्टीट्यूट)
- Jawaharlal institute of Post Graduate Medical Education and Research
- AIIMS
- Annamalai University
- DY Patil University
- Mahatma Gandhi institute of medical science
- Christian medical College
- Kasturba medical College
- Madras medical College
- Vinayak mission University
- AFMC Pune – Armed forces medical
world best Institute for Dermatology course (डर्मेटोलॉजिस्ट कोर्स के लिए दुनिया के बेस्ट इंस्टीट्यूट)
- South thames college
- University College Dublin
- Cardiff University
- Victoria University
- Queen Mary University of London
- University of bradford
- Boston University
- University of Nottingham
Career Option For Dermatology(डर्मेटोलॉजिस्ट के लिए करियर विकल्प)
यहां हम आपको यह बताने वाले हैं कि डर्मेटोलॉजिस्ट का कोर्स करने के बाद आप किस-किस क्षेत्र में काम कर सकते हैं तथा आप करियर के क्या ऑप्शन होंगे उसका पूरा जानकारी हमने आपको नीचे दिया है:
- Government and private hospital
- Private hospital
- Clinic and dispensary
- Community and health centre
- Hospital administrative jobs
- Medical related article
- Researcher
- Private clinic
What is the salary of dermatologist (डर्मेटोलॉजिस्ट की क्या सैलेरी होती है?)
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि डर्मेटोलॉजिस्ट को कितना सैलरी मिलता है तो हम आपको यह बता दे की शुरुआती दिनों में सैलरी आप कौन से पोस्ट पर काम कर रहे हैं उसके मुताबिक ही आपको सैलरी मिलेगा जिसकी जानकारी हमें नीचे दी है:
- Dermatologist: 15-18 lakh ( Annual Income)
- Consultant dermatologist: 10-15 lakh ( Annual Income)
- Assistant Cosmetologist: 1-3 lakh ( Annual Income)
- Surgical dermatologist : 38-41 lakh ( Annual Income)
- ENT specialist: 16-20 lakh ( Annual Income)
ऊपर जो हमने सैलरी के बारे में जानकारी आपको प्रदान की है यह एक एस्टीमेट इनकम है इंडिया के मुकाबले विदेश में डर्मेटोलॉजिस्ट की सैलरी बहुत ही अच्छी होती है क्योंकि वहां करियर के ऑप्शन काफी अच्छे होते हैं हालांकि आज के समय में भारत में डर्मेटोलॉजिस्ट एक बेहतर करियर ऑप्शन है जिसके वजह से स्टूडेंट का इंटरेस्ट इस फील्ड में बहुत ही अधिक होता जा रहा है।
Conclusion
आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने न केवल How to Become a Dermatologist के बारे में आपको बताया है बल्कि उनकी सैलरी क्या होगी , एलिजिबिलिटी क्या है , कौन से कोर्स करने होंगे, और कौन-कौन से नौकरी कर सकते हैं यह सभी प्रकार की जानकारी हमने आपको दी है तो हम आपसे आशा करते हैं कि आपको हमारे आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे लाइक शेयर और कमेंट जरुर करें
Quick Link How to Become a Dermatologisti
Download Our App | Click Here |