Huawei Nova Flip Phone Features: हुवावे की नोवा सीरीज के अंतर्गत यह सबसे पहली फ्लिप फोन है जो कि चीन में पेश हुए वेरिएंट में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं इसमें आपको 66W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बैटरी भी प्रोवाइड की गई है।
Huawei Nova Flip Phone Launched: हुवावे ने अपने डॉमेस्टिक मार्केट में एक नया फ्लिप फोन लॉन्च किया है इस फोन में कई तरह के बेहतरीन फीचर्स प्रोवाइड किए गए हैं हुवावे की नोवा सीरीज के अंतर्गत यह सबसे पहले फ्लिप फोन है जो कि चीन में पेश हुए वेरिएंट में 1 टीबी स्टोरेज और 66w रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बैटरी भी प्रोवाइड की गई है या फोन आपको चार कलर ऑप्शन में अवेलेबल है न्यू ग्रीन , स्टाररी ब्लैक , जीरो व्हाइट और सकुरा पिंक में अवेलेबल है
Huawei Nova Flip Phone : Highlights
आर्टिकल की लास्ट में आप सभी को एक क्विक लिंक्स प्रदान करूंगा जहां से आप लोग इसी तरह का आर्टिकल का फायदा उठा सकते हैं।
Specification of Huawei Nova Flip
अगर हम इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 120hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.94 इंच की OLED LTPO फोल्डेबल डिस्प्ले आपको देखने को मिलती है इसके साथ ही इस फोन में आपको दूसरी 2.15 इंच की OLED डिस्प्ले भी प्रोवाइड की गई है या 60hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है तथा बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें kirin 8000 चिपसेट फोन में लगाया गया है तथा इसमें तीन स्टोरेज विकल्प दिए गए हैं जो की 256 जीबी ,512 जीबी , और 1tB है।
How is Camera Quality
अब अगर हम इसके कैमरा क्वालिटी के बारे में बात करें तो कर स्क्रीन पर एक ड्यूल कैमरा यूनिट है इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 1/1.56-इंच RYYB सेंसर और f/1.9 एपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का में कैमरा भी सम्मिलित है इस फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर भी प्रोवाइड किया गया है तथा अगर इसकी बैटरी की बात करें तो इस फोन में 6 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,400mAh बैटरी प्रोवाइड की गई है।
Price of Huawei Nova Flip
अब अगर हम इसकी प्राइस की बात करें तो इस फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है पहला 12+256GB जिसकी प्राइस आपको 5288 युआन तकरीबन 62200 है।
दूसरा फोन आपको 12GB+512GB जिसकी प्राइस 5688 युआन मतलब 67000 में आप परचेस कर सकते हैं।
तीसरा फोन 1 टीबी वाला वेरिएंट जो कि आपको 6488 युआन मतलब लगभग यह आपको 76400 में परचेस कर सकते हैं।
यह फोन अभी इंडिया में अवेलेबल नहीं है और कब तक भारत में लॉन्च होगा इसके अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
Conclusion
आज क्या हमारे इस आर्टिकल में हमने आपको Huawei Nova Flip के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है ताकि आप इसे खरीदने में इंटरेस्टेड है तो बहुत ही आसानी से बिना झिझक के खरीद सकते हैं ।
तथा हम आपसे यह आशा करते हैं कि आपको हमारा ही आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे लाइक शेयर और कमेंट जरुर करें।
क्विक लिंक्स
Follow Whatsapp Channel | Click Here |