Independence Day 2024: गृह मंत्री अमित जाने देशवासियों से घर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की मांग की!…

By
On:
Follow Us

Independence Day 2024: मंत्री अमित शाह ने एक पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े। उन्होंने कहा कि यह अभियान एक राष्ट्रीय आंदोलन में बदल गया है। जो हर देशवासी में एकता की भावना जगा रहा है।

अमित शाह ने हर देशवासी से अपने घर पर तिरंगा फहराने और उसके साथ सेल्फी लेकर “हर घर तिरंगा ” वेबसाइट पर अपलोड करने अपील की।

अमित शाह ने कहा कि हमारा तिरंगा बलिदान, वफादारी और शांति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह अभियान स्वतन्त्रता सेनानियों को याद करने का एक तरीका है। अमित जाने कहा कि यह अभियान 2 सालों से जन आंदोलन बन गया है उसके पीछे की सोच प्रधानमंत्री मोदी जी की थी।

 

तिरंगा लेकर आए उसे फहराएं और उसके साथ अपनी तस्वीर खींचकर 9 से 15 अगस्त के बीच
https://harghartiranga.com पर अपलोड कर दें।

पीएम मोदी ने भी इस आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा जुड़ने के लिए कहा। उन्होंने भाजपा के कार्य कर्ताओं और नेताओं से आग्रह किया कि वे सुनिश्चित करें कि छतों और दफ्तरों में तिरंगा लगाया जाए।

बता दे इस अभियान को आजादी का अमृत महोत्सव के जश्न के तौर पर 2 साल पहले शुरू किया गया था। जो अब एक जन आंदोलन में तब्दील हो चुका है।

Also read this: MCD: कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी में डूबकर जो UPSC एस्पीरेंट्स चल बसे उनके नाम पर MCD खोलेगी 4 लाइब्रेरी…

Delhi Government Introduced New Law for Coaching Centre: नया कानून लाएगी दिल्ली सरकार।

TATA Group becomes 1st Indian Business Group to Touch $400 billion Market Cap: अंबानी-अडानी नहीं बल्कि रतन टाटा के TATA ग्रुप ने $400 मार्केट कैप को छुआ…

 

 

For Feedback - contact@bh24news.com

Leave a Comment